उत्तर प्रदेश

यूपी सीएम योगी और मुख्यमंत्री धामी ने देखी कंगना रणौत की फिल्म तेजस, तस्वीर हो रही वायरल

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लोकभवन में मंगलवार को कंगना रनौत की फिल्म तेजस की स्क्रीनिंग की गई। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पूरी कैबिनेट के साथ फिल्म देखने पहुंचे। यूपी कैबिनेट की बैठक के दौरान तमाम मंत्रियों ने लोकभवन में पहुंचकर फिल्म का आनंद लिया। कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी पहुंचे थे। सीएम योगी के कार्यक्रम में पहुंचने पर फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनौत ने उठकर उनका स्वागत किया। इस दौरान कंगना सीएम धामी से फिल्म से संबंधित विषय पर काफी देर चर्चा करती रही। इस दौरान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खासी वायरल हो रही है। इस तस्वीर में सीएम योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड सीएम धामी की तरफ इशारा करते दिखते हैं। उन्हें देखकर कंगना भी हाथ जोड़ लेती हैं। तमाम नेताओं के चेहरे पर मुस्कुराहट कुछ अलग ही कहानी बयां करती है।

यह भी पढ़ें 👉  कल्याण कोष की बैठक में बंशीधर तिवारी का सख्त संदेश—‘पत्रकार हित सर्वोपरि’

ऐसा माना जा रहा है कि  सीएम धामी की तरफ इशारा कर उन्होंने कहा कि आज स्क्रीनिंग में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भी पधारे हैं। उन्हें देखते ही कंगना भी काफी खुश हुई। गर्मजोशी के साथ एक्ट्रेस ने हाथ जोड़कर उत्तराखंड सीएम का कार्यक्रम में आने के लिए आभार जताया।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम सविन बंसल के सख्त आदेश, HDFC आरगो को जमा करना पड़ा 8.92 लाख का चेक
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top