उत्तराखंड

SGRRU में स्तन कैंसर जागरूकता पर रचनात्मकता का अनोखा संगम

देहरादून। स्तन कैंसर जागरूकता माह के अंतर्गत श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (IQAC) की ओर से सोमवार को पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता एवं अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं और शिक्षकों में स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा समय पर जांच और आत्म-परीक्षण के महत्व को रेखांकित करना रहा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:धामी सरकार की वित्तीय दक्षता का कमाल — देश में शीर्ष प्रदर्शन करने वाले राज्यों में शामिल हुआ उत्तराखंड

-रचनात्मकता के माध्यम से जागरूकता का संदेश

विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतिभागियों ने रंग-बिरंगे और प्रेरणादायक पोस्टरों के माध्यम से “समय पर जाँच से जीवन बचेगा,” “उम्मीद, हिम्मत और जागरूकता,” तथा “स्तन कैंसर के खिलाफ संघर्ष” जैसे सशक्त संदेशों को सृजनात्मक रूप से प्रस्तुत किया।

विशेषज्ञों के अनुभव से मिली प्रेरणा

यह भी पढ़ें 👉  आढ़त बाजार बनेगा देहरादून का मॉडल पुनर्विकास प्रोजेक्ट : उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी

इस अवसर पर डॉ. पंकज कुमार गर्ग, प्रोफेसर एवं प्रमुख, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग, श्री महंत इंद्रेश अस्पताल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए स्तन कैंसर के लक्षण, रोकथाम और प्रारंभिक पहचान की महत्ता पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने युवाओं से समाज में कैंसर जागरूकता फैलाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम की प्रमुख झलकियाँ

परम पूज्य श्री महंत देवेंद्र दास जी महाराज के आशीर्वाद एवं प्रो. डॉ. सोनिया गम्भीर (निदेशक, IQAC) के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में कार्यवाहक कुलपति डॉ. प्रथापन के. पिल्लई ने प्रतिभागियों की रचनात्मकता और सामाजिक चेतना की सराहना करते हुए विजेताओं को सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें 👉  बिहार के रण में उतरेंगे सीएम पुष्कर सिंह धामी, कल्याणपुर और हरसिद्धि में गरजेंगे मंच से

विजेता छात्र-छात्राएँ:

प्रथम पुरस्कार: अंचल (बी.एड)

द्वितीय पुरस्कार: फुंस्टोक (नर्सिंग)

तृतीय पुरस्कार: शोएब अहमद (बी.पी.टी.)

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top