उत्तराखंड

दूरस्थ कूड़ानिवारण कंपनी का धन्यवाद: ऋषिकेश में कूड़ा नहीं हटा, नगर आयुक्त का आरोप

ऋषिकेश :नगर निगम ऋषिकेश के अंतर्गत गोविंद नगर में लीगेसी कचरा के निस्तारण हेतु की जा रही कार्रवा हुई का शैलेंद्र सिंह नेगी नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया।आकस्मिक स्थलीय निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मै0 रोलज इंडिया वेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा अनुबंध की शर्तों के अनुसार लीगेसी कचरा का निस्तारण नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  सिद्धा अक्षरा ने ऋषिकेश में रचा कमाल, 8 देशों के योग प्रेमियों को दिया ‘ग्लोबल यूनिटी’ का संदेश

निरीक्षण के दौरान मौके पर बड़ी मात्रा में लीगेसी कचरा पाया गया जबकि संबंधित एजेंसी का पूर्व में विस्तारित समय अवधि भी मार्च 2024 में समाप्त हो रही है।निरीक्षण के दौरान मात्र तीन कर्मचारी मौके पर उपस्थित पाए गए। कार्य बंद पाया गया । निरीक्षण के दौरान रमेश सिंह रावत सहायक नगर आयुक्त भी उपस्थित हुए।

यह भी पढ़ें 👉  दिलाराम चौक पर ‘तोड़फोड़’ की कानाफूसी पर तिवारी का करारा जवाब—‘काम विकास का है, विवाद का नहीं

इस संबंध में संबंधित एजेंसी मै0 रोल्स इंडिया वेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड को 3 दिन के अंदर राजकीय कार्य में लापरवाही एवं अनावश्यक विलंब करने का कारण स्पष्ट करने हेतु नोटिस प्रेषित किया गया है तथा नियत अवधि तक कार्य को पूर्ण करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं ।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में नशे पर डीएम की सर्जिकल स्ट्राइक: राज्य का पहला 30-बैडेड रिहैब सेंटर शुरू,मेडिकल स्टोर से कॉलेज तक कड़ी निगरानी

इसके साथ ही संबंधित एजेंसी से अवशेष कार्य को पूर्ण करने हेतु कार्य योजना भी तलब की गई है।

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top