उत्तराखंड

यहा बेकाबू वाहन खाई में गिरा, एक की मौत, एक घायल

पौड़ी में खिर्सू खेड़ाखाल पौड़ी मोटर मार्ग पर एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि एक घायल हुआ है। वहीं, वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।

मृतक की पहचान श्रीनगर निवासी देवेंद्र सिंह उम्र 28 साल के रूप में हुई है, जबकि घायल ठेकेदार बिहार निवासी है। बताया जा रहा है कि वाहन में दो लोग सवार थे, जो कि पैठाणी से कांक्रीट मिक्सचर मशीन लेकर खिर्सू की ओर आ रहे थे, तभी पाबौ चौकी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले खिर्सू खेड़ाखाल पौड़ी मोटर मार्ग पर एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर करीब 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। स्थानीय लोगों ने पाबौ चौकी को घटना की सूचना दी। सूचना मिलने के बाद चौकी प्रभारी दीपक पंवार अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें 👉  जलवा:हिमालयन विश्वविद्यालय में पहली बार भव्य रामलीला, स्टाफ और छात्रों ने दिखाया जलवा

चौकी प्रभारी पंवार ने बताया कि वाहन में भवन निर्माण के लिए कांक्रीट मिक्सचर मशीन लेकर पैठाणी से खिर्सू जा रहे थे, तभी अचानक गोडख्या खाल के समीप वाहन अनियंत्रित होकर करीब 50 मीटर सड़क से नीचे खाई में गिर गया। वाहन को काटकर घायलों का रेस्क्यू कर उन्हें बाहर निकाला गया। उन्होंने बताया कि हादसे में वाहन चालक श्रीनगर निवासी देवेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ठेकेदार सरबर गंभीर रूप से घायल हो गया है। 108 एम्बुलेंस के मदद से उसे जिला अस्पताल पौड़ी पहुंचाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  महंत इन्दिरेश अस्पताल में विशेषज्ञ बोले – दर्द से निजात की सबसे असरदार राह है फिजियोथेरेपी
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top