उत्तराखंड

UKD ने दिया ओला उबर कंपनियों के खिलाफ चल रहे टैक्सी यूनियन को अपना समर्थन, की ये मांग…

Breaking uttarakhand news in Hindi यूकेडी का टैक्सी यूनियन आंदोलन को समर्थन उत्तराखंड क्रांति दल ने ओला उबर कंपनियों के खिलाफ चल रहे टैक्सी यूनियन को अपना समर्थन दिया है। उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि गोवा और बनारस की तर्ज पर उत्तराखंड में भी ओला और उबर को नहीं चलने दिया जाएगा।

Uttarakhand latest news in Hindi  उत्तराखंड क्रांति दल के जिला अध्यक्ष संजय डोभाल ने कहा कि मोबाइल पर चलने वाली बाहर की कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए भ्रष्ट अधिकारी उत्तराखंड की टैक्सी यूनियन के चालक परिचालकों के पेट पर लात मार रहे हैं।

उत्तराखंड क्रांति दल महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल ने कहा कि ओला और उबर जैसी कंपनियां चालक और परिचालकों के शोषण पर टिकी हुई है और उत्तराखंड के चालक परिचालकों का शोषण किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यूकेडी के पूर्व जिला अध्यक्ष तथा संरक्षक केंद्र पाल सिंह तोपवाल ने चेतावनी दी कि यदि टैक्सी चालकों और परिचालकों के हितों के साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ हुआ तो उत्तराखंड क्रांति दल इसको बर्दाश्त नहीं करेगा और जिसके खिलाफ व्यापक आंदोलन छेड़ा जाएगा।

एयरपोर्ट टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष तथा महामंत्री ने कहा कि ओला और उबर के खिलाफ हरिद्वार ऋषिकेश और देहरादून सहित तमाम टैक्सी यूनियन एकजुट है और किसी भी हालत में ओला और उबर को संचालित करने नहीं दिया जाएगा।अवसर पर उत्तराखंड क्रांति दल ने टैक्सी यूनियन को हरसंभव समर्थन देने का भरोसा दिलाया।

इस अवसर पर उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष धर्मवीर सिंह गुसाईं, नगर अध्यक्ष महिला मोर्चा बीना नेगी, शशिबाला,  जिला मीडिया प्रभारी प्रशांत भट्ट, अनीता असवाल, योगी पवार, सुरेंद्र सिंह चौहान आदि शामिल थे।

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top