उत्तराखंड

सिंचाई जी के पदों की स्वीकृति पर यूकेडी ने जताई खुशी, बताया संघर्ष की जीत

सिंचाई विभाग के कनिष्ठ अभियंताओं के पदों की बहाली को लेकर शासन स्तर पर सहमति बन गई है। उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल ने इसे पार्टी तथा छात्रों की संघर्ष की जीत बताया है।

 

यूकेडी नेता शिव प्रसाद सेमवाल ने इन सभी पदों को हाल ही में हुई परीक्षा में शामिल करने की मांग की है। यूकेडी नेता सेमवाल ने सरकार को सुझाव दिया है कि आने वाले कुछ सालों में होने वाली सेवानिवृत्ति और पदोन्नतियों के लिहाज से खाली होने वाले पदों को भी ध्यान में रखते हुए अधिक से अधिक जेई के पद भरे जाने चाहिए ताकि बार-बार परीक्षा न करानी पड़े और विभाग मे  कार्मिकों की कमी के चलते काम प्रभावित ना हो।

 

यूकेडी नेता शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि आने वाले समय में जमरानी बांध तथा अन्य परियोजनाएं शुरू हो रही है लिहाजा कार्मिकों की जरूरत पड़ने वाली है।

 

गौरतलब है कि सिंचाई विभाग में कनिष्ठ अभियंताओं के 228 पदों को एन परीक्षा से पहले प्रकाशित विज्ञप्ति में हटा दिया गया था, जबकि इसके लिए वित्त की स्वीकृति तथा अधियाचन भी पास हो गया था।

 

पदों की बहाली को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल के नेता शिवप्रसाद सेमवाल के नेतृत्व मे  कार्यकर्ता  लंबे समय से शासन तथा सरकार के स्तर पर लगातार पैरवी करते आ रहे थे।

 

पिछले लंबे समय से छात्र-छात्राओं का धरना भी इस मांग को लेकर चला आ रहा था। इसके लिए सरकार ने पिछले महीने एक कमेटी का गठन किया था। कई दौर की मीटिंग के बाद आखिरकार इस पर सहमति बन गई है।

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top