उत्तराखंड

बड़ी खबर : उत्तराखंड में भारत गैस लाया है ऑनलाइन कुकिंग प्रतियोगिता : भारतगैस

भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) एक महारत्न कंपनी है जो केंद्र सरकार – पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय (MOPNG) के अंतर्गत आती है। कंपनी भारतगैस के ब्रांड नाम के साथ एलपीजी विपणन में है।

भारतगैस एक प्रशंसित और विश्वसनीय ब्रांड है जो स्वच्छ, सुविधाजनक और सुरक्षित ईंधन के साथ एक नैतिक, अभिनव और भारतीय घरेलू और औद्योगिक ग्राहकों की सेवा करने में विश्वास करता है। उत्तराखंड में, रुड़की, जिला – हरिद्वार स्थित एक अति-आधुनिक एलपीजी बॉटलिंग प्लांट और मार्केटिंग कार्यालय के माध्यम से 7 लाख से अधिक घरों और 50 उद्योगों को एलपीजी वितरित कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  67वें स्थापना दिवस पर 14 असम राइफल्स का गौरवशाली शौर्य समारोह, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

भारत गैस के द्वारा किचन चैम्प: ऑनलाइन कुकिंग प्रतियोगिता प्रारंभ की जा रही है जो पुरे भारत में डिजिटली आयोजित की जाएगी। यह प्रतियोगिता विभिन्न चरणों में आयोजित की जाएगी जिसमे प्रथम चरण राज्य स्तर पर आयोजित होगा. प्रतियोगिता उत्तराखंड में 15 फरवरी तक लाइव है।

यह भी पढ़ें 👉  नववर्ष पर डीएम सविन बंसल ने बालिकाओं की शिक्षा से की पूजा, नंदा-सुनंदा बनीं 04 बेटियाँ

भारतगैस KITCHEN CHAMP प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिए भारतगैस यूट्यूब चैनल BharagasConnect को Subscribe करना होगा। चैनल पर दिये गए दिशानिर्देशों के अनुसार प्रतिभागी को 2 मिनट का विडियो बना कर mp4 फॉरमेट में भेजना होगा।

प्रतियोगी द्वारा बनाया गया व्यंजन सम्बंधित जिले की संस्कृति को दर्शा सकता है. प्रतिभागी व्यंजन की सामग्री एवं विधि स्वयं के नाम , पते, संपर्क और राज्य सहित लिखित रूप में भेज सकते है. लिखित विवरण एवं विडियो को bharatgasconnect@gmail.com पर भेजा जा सकता है. हर राज्य से 3 प्रतिभागियों को चुना जाएगा जिनमे से भारत का विजेता चुना जाएगा. फिनाले का लाइव प्रसारण भारत गैस के यू टयूब चैनल BharagasConnect पर किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  नववर्ष पर डीएम सविन बंसल ने बालिकाओं की शिक्षा से की पूजा, नंदा-सुनंदा बनीं 04 बेटियाँ

Shashikant Bhagat
Assistant Manger (Sales), LPG
BPCL Uttrakhand

SGRRU Classified Ad
119 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top