उत्तराखंड

ठेठ पहाड़ी breaking:टिहरी मे बैंक उपभोक्ताओं की रकम गया था डकार,आज हो गया गिरफ्तार,जेल,,

टिहरी। जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार ग्रामीणों के खून पसीने की कमाई कर  बैंक में जमा की गई रकम का गबन का आरोपी बैंक के कैशियर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आपको बता दें कि जाखणीधार ब्लॉक के यूनियन बैंक मदननेगी में हुए करोड़ों के गबन के मामले में पुलिस ने बैंक के कैशियर सोमेश डोभाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। लोगों ने खून पसीना बहाकर बैंक में सुरक्षित भविष्य की उम्मीद को लेकर पैसा जमा किया था  दूसरी ओर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रजाखेत के कार्यकर्ताओं ने गबन की उच्च स्तरीय जांच कराने और धनराशि पीड़ित लोगों को ब्याज सहित वापस लौटाने की मांग को लेकर कल उप तहसील मदननेगी में धरना दिया था ।

यह भी पढ़ें 👉  महंत इन्दिरेश अस्पताल में विशेषज्ञ बोले – दर्द से निजात की सबसे असरदार राह है फिजियोथेरेपी

आपको बता दें कि यूनियन बैंक मदननेगी में बीते 2 सितंबर को उपभोक्ताओं के खाते और एफडी से करोड़ों की धनराशि गबन होने का मामलाल प्रकाश में आया था। बैंक प्रशासन ने उसी दिन शाखा प्रबंधक अवनीश कुमार और कैशियर सोमेश डोभाल को निलंबित कर दिया था। सोमवार को आरोपी कैशियर डोभाल को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। कोतवाली निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया कि कैशियर को मंगलवार को गिरफ्तार कर न्यायालय मेें पेश किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  जलवा:हिमालयन विश्वविद्यालय में पहली बार भव्य रामलीला, स्टाफ और छात्रों ने दिखाया जलवा

जहां कोर्ट ने उसे 14 दिन के लिए जेल भेज दिया है। बताया बैंक से गबन की एसआईटी ने जांच शुरू कर दी है। दूसरी ओर, मंगलवार को मदननेगी उप तहसील में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना देकर बैंक से हुए गबन की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की। प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि घोटाले से बैंक की लचर कार्यप्रणाली का पर्दाफाश हुआ है। उन्होंने बैंक प्रशासन से ग्रामीणों की गबन हुई धनराशि ब्याज सहित वापस लौटाने की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  जलवा:हिमालयन विश्वविद्यालय में पहली बार भव्य रामलीला, स्टाफ और छात्रों ने दिखाया जलवा

कहा लोगों ने खून पसीना बहाकर बैंक में सुरक्षित भविष्य की उम्मीद को लेकर पैसा जमा किया। धरने पर कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष मान सिंह रौतेला, संतू लाल, लक्ष्मी देवी, रोशन लाल, आनंद सिंह रावत, अंकिता रावत,बलबीर सिंह रावत,गीता राम पेटवाल, घुंघरी देवी, अनुराग भूषण, मंशा राम, पूर्ण सिंह रौतेला, शिव सिंह गुनसोला, गंभीर सिंह नेगी शामिल रहे।

SGRRU Classified Ad
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top