उत्तराखंड

वीकेंड एंजॉय करने हरियाणा से ऋषिकेश आए दो युवक गंगा में डूबे, एक की बची जान, दूसरे का नहीं लगा कोई सुराग

ऋषिकेश में आज हादसा हो गया। वीकेंड पर लक्ष्मण झूला घूमने आए गुरुग्राम हरियाणा के दो युवक नहाते वक्त गंगा में डूब गए। एक युवक को बचा लिया गया, जबकि दूसरे युवक का गंगा में पता नहीं चल पाया। रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ की टीम मौके पर तैनात की गई है।

 

थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं ने बताया कि शनिवार की दोपहर करीब 12:45 बजे थाना लक्ष्मण झूला पर सूचना प्राप्त हुई कि गोवा बीच पर तीन लड़के नहा रहे थे। जिनमें से दो युवक गंगा नदी में डूब गए। एक युवक नितिन त्यागी सेक्टर दो बल्लभगढ़ हरियाणा को बचा लिया गया।

 

तीसरा साथी कार्तिक गंगा के किनारे खड़ा था। इस दौरान इनका एक साथी हिमांशु छाबड़ा (28 वर्ष) पुत्र महेश छाबड़ा निवासी ज्योति पार्क, गुड़गांव हरियाणा नदी में डूब गया। जल पुलिस लक्ष्मण झूला तथा एसडीआरएफ टीम की ओर से सर्चिंग की जा रही है।

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top