उत्तराखंड

योगधारा संगीत का दो दिवसीय कार्यक्रम, संगीत के जरिए आत्मसक्षात्कार के साथ तनाव मुक्त जीवन जीने के दिए गए टिप्स

  • सहजयोग में छात्रों को दिया तनाव मुक्त जीवन जीने का मंत्र
  • डीआईटी विश्वविद्यालय में सहजयोग का आत्मसक्षात्कार कार्यक्रम का सफल आयोजन
  • 21 देशों के संगीतज्ञों व कलाकारों ने सहज संगीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति

 

देहरादून। सहजयोग केंद्र देहरादून की ओर से डीआईटी विश्वविद्लाय में सहज संगीत कार्यक्रम के माध्यम से छात्र-छात्राओं को तनावमुक्त जीवन जीने का मंत्र दिया गया। कार्यक्रम में करीब 350 छात्र-छात्राएं लाभान्वित हुए।

यह भी पढ़ें 👉  लाभ:श्री महंत इंदिरेश अस्पताल की पहल: 205 मरीजों को निःशुल्क चिकित्सा सेवा का लाभ

सहजयोग के देहरादून केंद्र समन्वयक एमएस तोमर ने बताया कि सहजयोग की संस्थापक प्रणेता परम पूज्य श्री माताजी निर्मला देवी के जन्मशताब्दी वर्ष के रूप में सम्पूर्ण विश्व में अत्यंत भव्यता के साथ मनाया जा रहा है। इसके तहत सहज संगीत के कार्यक्रम 13 राज्यों के 33 शहरों में आयोजित किए जा रहे हैं। उत्तराखंड सहजयोग के राज्य समन्वयक सतीश सिंघल ने बताया कि सहजयोग की ओर से देहरादून में दो दिवसीय संगीत कार्यक्रम के जरिए आत्म साक्षात्कार का कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार सुबह 11 बजे डीआईटी विश्वविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें 350 छात्र-छात्राओं को संगीत के जरिए आत्मसक्षात्कार के साथ तनाव मुक्त जीवन जीने के टिप्स दिए गए। कार्यक्रम में 21 देशों के संगीतज्ञों व कलाकारों ने सहज संगीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति दी। डॉ.मोनिका श्रीवास्तव के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में डीआईटी विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो.प्रियदर्शन पात्रा, प्रो.जगन्नाथ साहू पूर्णिमा वर्मा, सनम प्रीत, आदिति, देवांशी, प्रियंका, पलक झा आदि सहित विभिन्न कॉलेजों के विभागाध्यक्ष व फैकल्टी सदस्य मौजूद रहे। इसके बाद शाम को 5 बजे सहजधाम पंडितवाड़ी में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में प्रवेश पूरी तरह निशुल्क है।

यह भी पढ़ें 👉  धामी बोले– किसानों की आमदनी दोगुनी, विकास में कोई कोताही नहीं

The Latest

To Top