बारामती में दर्दनाक विमान हादसा, डिप्टी सीएम अजित पवार समेत सभी 6 की मौत
बारामती/मुंबई, बुधवार।
चुनावी प्रचार के सिलसिले में मुंबई से बारामती जा रहा एक छोटा विमान बुधवार सुबह बारामती एयरपोर्ट के नज़दीक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस भीषण हादसे में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एवं एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजित पवार सहित विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह विमान वीटी-एसएसके (एलजे-45) श्रेणी का था, जो सुबह करीब 8 बजकर 48 मिनट पर लैंडिंग के दौरान रनवे के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ। दुर्घटना के बाद मौके पर आग और धुएँ का गुबार उठता देखा गया।
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि विमान में सवार कुल 6 लोगों में कोई भी जीवित नहीं बचा। मृतकों में 4 यात्री, 1 पायलट और 1 चालक दल का सदस्य शामिल हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल और आपदा राहत दल मौके पर पहुँचे और बचाव कार्य शुरू किया गया। हालांकि विमान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण किसी को बचाया नहीं जा सका।
बताया जा रहा है कि अजित पवार चुनावी कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए मुंबई से बारामती जा रहे थे। इस हादसे से महाराष्ट्र की राजनीति में शोक की लहर दौड़ गई है। विभिन्न राजनीतिक दलों और नेताओं ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।
DGCA और संबंधित एजेंसियों ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर तकनीकी खराबी या मौसम संबंधी कारणों की आशंका जताई जा रही है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि जांच के बाद ही की जाएगी।



