उत्तराखंड

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने जॉर्ज एवरेस्ट क्षेत्र की सुविधाओं का निरीक्षण किया

 मंसूरी। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने जॉर्ज एवरेस्ट पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और पर्यटकों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान पर्यटन मंत्री ने भारत के एकमात्र कैटोग्राफिक म्यूजियम का भी निरीक्षण किया और जॉर्ज एवरेस्ट क्षेत्र के सौंदर्यीकरण को लेकर अधिकारियों से वार्ता की। इस दौरान पर्यटन मंत्री ने यहां आने वाले पर्यटकों से भी वार्ता की और जॉर्ज एवरेस्ट क्षेत्र में मिल रही सुविधाओं के बारे में भी पूछा।

यह भी पढ़ें 👉  SGRRU खेलोत्सव-2025: तीसरे दिन बास्केटबॉल और क्रिकेट में जबरदस्त मुकाबला

पत्रकारों से बातचीत करते हुए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि भारत का एकमात्र कैटोग्राफीक म्यूजियम और जॉर्ज एवरेस्ट क्षेत्र का सौंदर्यकरण 23 करोड़ 52 लाख रुपए की लागत से किया गया है और यहां पर आने वाले पर्यटकों को पूरी सुविधाएं दी जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राधानाथ सिक्धर और नैन सिंह रावत द्वारा माउंट एवरेस्ट को नापा गया और सर जॉर्ज एवरेस्ट सर्वेयर जनरल आफ इंडिया की देखरेख में पूरा कार्य किया गया उन्होंने कहा कि यहां आने वाले बच्चों को यहां से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि यहां आने वाले पर्यटकों को एयर सफारी के द्वारा हिमालय क्षेत्र का दर्शन कराया जा रहा है और यह पर्यटन के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा।

यह भी पढ़ें 👉  बंशीधर तिवारी ने कहा-आढ़त बाजार का पुनर्विकास व्यापारियों और नागरिकों दोनों के लिए नई राह खोलेगा

उन्होंने कहा की इस म्यूजियम में पंडित नैन सिंह रावत और राधानाथ सिक्धर की उपलब्धियों को दर्शाया गया है जो की आज की युवा पीढ़ी के ज्ञानवर्धन मे सहायक सिद्ध होगा कहा की हाल मे देहरादून अयोजित की ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भी जॉर्ज एवरेस्ट के बारे में जानकारी दी गई। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा की मसूरी मे अयोजित होने वाले विंटरलाइन कार्निवल की तैयारियां चल रही है और शीघ्र ही पर्यटन विभाग जॉर्ज एवरेस्ट के सौंदर्यकरण में सहयोग करने वालो का सम्मान करेगा। उन्होंने बताया की जॉर्ज एवरेस्ट तक पहुंचने के लिए इलेक्ट्री व गोल्फ कार चलाने के लिए विचार किया जा रहा है जिससे यह आने वाले पर्यटकों को सुविधा हो सके।

यह भी पढ़ें 👉  धामी ने सीमांत बाल विज्ञान महोत्सव का किया भव्य उद्घाटन
SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top