उत्तराखंड

उत्तराखंड के दो जिलों में कल बंद रहेंगे 12वीं तक के सभी स्कूल , आदेश जारी…

School Holiday: उत्तराखंड में मौसम विभाग ने भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। जिसको लेकर शासन अलर्ट मोड पर आ गया है। टिहरी सहित दो जिलों में 20 जुलाई (बुधवार) को 12वीं तक के सभी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। टिहरी और नैनीताल में कल स्कूल बंद रहेंगे। इसके आदेश जारी कर दिए गए है। साथ ही शासन को अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  सीख:SGRRU में 5वें राष्ट्रीय फार्माकोविजिलेंस सप्ताह का भव्य आयोजन, छात्रों ने सुरक्षित दवा उपयोग पर दी सीख

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मौसम विभाग ने 20 जुलाई को लेकर नैनीताल जिले में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।  इसके दृष्टिगत टिहरी, नैनीताल जिला मजिस्ट्रेट ने जनपद के शासकीय, अर्द्धशासकीय , निजी विद्यालयों व आंगनवाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है। वहीं प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, प्रधानाध्यापिका, प्रवक्ता, सहायक अध्यापक माध्यमिक, उच्च प्राथमिक, प्राथमिक, मिनिस्ट्रीयल, अनुसेवक/संविदा कर्मचारियों को समयानुसार अपने-अपने विद्यालय, कार्यालय में यथावत् बने रहने के आदेश जारी किए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम सविन बंसल के नेतृत्व में आपदा प्रभावित गांवों में राहत कार्य तेजी से जारी

आदेश में लिखा है कि मौसम विभाग की जारी चेतावनी को देखते हुये 20 जुलाई (बुधवार) को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों में (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं आंगनबाड़ी केन्द्र बंद रहेंगे तथा प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक, समस्त शैक्षणिक एवं मिनिस्ट्रियल एवं अन्य कार्मिक निर्धारित समयानुसार अपने-अपने विद्यालयों, कार्यालयों में उपस्थित रहने के आदेश दिए है। जिला मजिस्ट्रेट के आदेशों का अनुपालन न करने पर सम्बन्धित विद्यालय/ संस्थान के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  DM देहरादून सविन बंसल का सख्त फरमान – बजट का इंतजार नहीं, तुरंत बनेगी आपदा राहत व्यवस्था
SGRRU Classified Ad
124 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top