देहरादून: उत्तराखंड में बीते एक सप्ताह से ज्यादातर इलाकों में आसमान साफ है और हल्की धूप खिल रही है। जिससे तापमान में भी इजाफा होने लगा है, लेकिन पर्वतीय जिलों में अभी भी ठंड से लोगों को राहत नहीं मिली है। मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड के जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है। वहीं प्रदेश में अधिकतम तापमान 29°C और न्यूनतम तापमान 17°C रहने के आसार हैं।
उत्तराखंड में मौसम सुबह-शाम और दोपहर में अलग-अलग रंग बदल रहा है। सुबह और शाम को ठंड पड़ रही है। दिन में धूप से लोगों को गर्मी का अहसास हो रहा है। वहीं, मौसम बदलने के कारण लोग सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार की चपेट में आ रहे हैं।


