उत्तराखंड

UPSC संयुक्त भू-वैज्ञानिक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन का आज आखरी दिन, जल्द करें रजिस्ट्रेशन

लोक सेवा आयोग संयुक्त भू-वैज्ञानिक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन का आज आखरी दिन है।  जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवदेन करना चाहते हैं,  उनके पास आवेदन करने का आज आखिरी मौका है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट – upsconline.nic.in पर जाकर आज हर हाल में पंजीकरण कर दें। बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग ने जियोलॉजिस्ट, जियोफिजिसिस्ट और केमिस्ट ग्रुप ए के कुल 56 पदों के लिए यह भर्ती निकाली है, जिसके लिए 20 सितंबर, 2023 को अधिसूचना जारी की गई थी। आज, यानी 10 अक्तूबर आवेदन करने की अंतिम तिथि है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून DM सविन बंसल की जनसुनवाई में 144 शिकायतें दर्ज, मौके पर ही कई मामलों का समाधान

कल से कर पाएंगे आवदेन में सुधार
उम्मीदवार कल,यानी 11 अक्तूबर से 17 अक्तूबर के बीच अपने आवेदन पत्र को संपादित कर सकेंगे। यूपीएससी संयुक्त भू-वैज्ञानिक की प्रारंभिक परीक्षा 18 फरवरी, 2024 को होनी निर्धारित है। वहीं, मुख्य परीक्षा 22 जून, 2024 को होगी।

UPSC Combined Geo Scientist 2023: पंजीकरण शुल्क
पंजीकरण शुल्क 200 रुपये है। एससी, एसटी और बेंचमार्क विकलांगता श्रेणियों से संबंधित महिला उम्मीदवारों और आवेदकों को शुल्क भुगतान से छूट दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  धामी बोले—हर वर्ग के उत्थान को समर्पित है हमारी सरकार

तीन चरणों में आयोजित होगी संयुक्त भू-वैज्ञानिक भर्ती परीक्षा
स्टेज-I
संयुक्त भू-वैज्ञानिक की प्रारंभिक परीक्षा में दो पेपर होंगे और परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी। प्रारंभिक परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही अंतिम योग्यता तय की जाएगी।

चरण-II
संयुक्त भू-वैज्ञानिक मुख्य परीक्षा वर्णनात्मक प्रकार की होगी, जिसमें व्यक्तित्व परीक्षण (चरण-III) के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए तीन पेपर होंगे। मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंकों को अंतिम योग्यता तय करने के लिए गिना जाएगा।

चरण-III
व्यक्तित्व परीक्षण या साक्षात्कार परीक्षा के माध्यम से, यूपीएससी उम्मीदवारों की भर्ती करेगा।

यह भी पढ़ें 👉  महंत इन्दिरेश अस्पताल में विशेषज्ञ बोले – दर्द से निजात की सबसे असरदार राह है फिजियोथेरेपी

UPSC Combined Geo-Scientist 2023: ऐसे करें आवेदन
यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट – upsc.gov.in पर जाएं।
“Exam Notification: Combined Geo-Scientist (Preliminary) Examination, 2024” लिंक पर क्लिक करें।
अधिसूचना को पढ़ें और आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
एप्लीकेशन फॉर्म भरें और पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें।
फॉर्म भरने के बाद ध्यानपूर्वक चेक करें और फिर उसे सबमिट कर दें।
भविष्य के संदर्भ के लिए उसका एक प्रिंट आउट भी ले लें।

 

 

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top