तिवारी के सख्त तेवर: एमडीडीए ने देहरादून में 26 बीघा अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त की


देहरादून। मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने रविवार को राजधानी में अवैध प्लॉटिंग और अनधिकृत निर्माणों के खिलाफ एक बार फिर सख्त कार्रवाई की। उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के नेतृत्व में प्राधिकरण की टीम ने शिमला बाईपास, मेहुवाला माफी, हरबजवाला, बुद्धपुर, नया गांव और विकासनगर क्षेत्र में एक साथ अभियान चलाया। इस दौरान 26 बीघा भूमि पर की जा रही अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया गया तथा छह स्थानों पर अवैध व्यवसायिक और आवासीय निर्माणों को सील कर दिया गया।
एमडीडीए की यह कार्रवाई मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उस नीति के अनुरूप की गई है, जिसके तहत राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में सुनियोजित विकास को बढ़ावा देने और अवैध निर्माणों पर सख्त नियंत्रण सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा गया है।
अभियान के दौरान एमडीडीए की टीम ने स्थानीय प्रशासन और पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई को अंजाम दिया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी अवैध निर्माण और प्लॉटिंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा कि “राजधानी का विकास नियमानुसार और व्यवस्थित ढंग से हो, यही हमारी प्राथमिकता है। अवैध निर्माण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।”








