सार्थक संवाद के जरिए पूर्व मंत्री दिनेश धनाई ने गांव-गांव सुनी जनता की पीड़ा
नई टिहरी। सार्थक संवाद कार्यक्रम के तहत पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धनाई ने टिहरी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत जुगड़ गांव, धारकोट एवं डडूर का व्यापक भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के साथ बैठकें कर क्षेत्र से जुड़ी जनसमस्याओं पर विस्तार से चर्चा की और उनके समाधान का भरोसा दिलाया।
शनिवार को आयोजित संवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों ने सड़क, पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी समस्याएं प्रमुखता से उठाईं। ग्रामीणों का कहना था कि कई गांवों में सड़क संपर्क की स्थिति खराब है, पेयजल संकट गहराता जा रहा है तथा स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव बना हुआ है। साथ ही विकास कार्यों की धीमी गति को लेकर भी नाराजगी व्यक्त की गई।
पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धनाई ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान ही उनके सार्वजनिक जीवन का मूल उद्देश्य रहा है। उन्होंने कहा कि गांवों का सर्वांगीण विकास तभी संभव है, जब योजनाएं कागजों तक सीमित न रहकर धरातल पर प्रभावी ढंग से लागू हों। इसके लिए जनप्रतिनिधियों का सीधे जनता से संवाद आवश्यक है।
उन्होंने आश्वासन दिया कि क्षेत्र की सभी प्रमुख समस्याओं को संबंधित विभागों एवं शासन स्तर पर मजबूती से उठाया जाएगा तथा उनके समाधान के लिए निरंतर प्रयास किए जाएंगे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



