उत्तराखंड

उदलहेड़ी में जुटी हजारों की भीड़, प्रजापति महापंचायत ने सामाजिक कुरीतियों पर किया निर्णायक प्रहार

हरिद्वार जनपद के ग्राम उदलहेड़ी में दिनांक 21 दिसम्बर 2025 को प्रजापति समाज की एक भव्य महापंचायत का आयोजन किया गया। यह महापंचायत उदलहेड़ी प्रजापति समाज द्वारा श्री जुम्मन सिंह प्रजापति के निवास स्थान पर आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता खैरशाल के जनेश्वर प्रसाद प्रजापति ने की। महापंचायत में हरिद्वार, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर एवं शामली जिलों से आए हजारों समाजबंधुओं ने सहभागिता की।
महापंचायत का मुख्य उद्देश्य प्रजापति समाज में व्याप्त सामाजिक बुराइयों एवं कुरीतियों के उन्मूलन को लेकर गंभीर विचार-विमर्श करना रहा। इस दौरान चार प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की गई—
मृत्युभोज प्रथा का पूर्णतः उन्मूलन,
विवाह संस्कार में दहेज प्रथा एवं छोटी-बड़ी मिलाई की समाप्ति,
विवाह से पूर्व अंगूठी समारोह को सामाजिक कार्यक्रम न बनाकर पारिवारिक रूप से सम्पन्न करना,
तथा विवाह निमंत्रण सोशल मीडिया के माध्यम से स्वीकार कर लड़के के मंढे में पारम्परिक दाल-चावल भोजन तक सीमित रखना।
महापंचायत में श्री जुम्मन सिंह प्रजापति ने इन सामाजिक सुधारों को अपनाकर एक जीवंत उदाहरण प्रस्तुत किया। विभिन्न क्षेत्रों से आए लगभग 20 से 30 वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए, जिन्हें उपस्थित समाजजनों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ समर्थन दिया।
भोजनोपरान्त चारों जिलों से एक-एक प्रतिनिधि नियुक्त किए गए, जिन्हें अपने-अपने क्षेत्रों में पांच अन्य लोगों से विचार-विमर्श कर समाज के समक्ष सहमति या असहमति की रिपोर्ट प्रस्तुत करने का दायित्व सौंपा गया। इस क्रम में हरिद्वार से शिवकुमार प्रजापति, सहारनपुर से रामधन प्रजापति, मुजफ्फरनगर से धर्मपाल प्रजापति एवं शामली से रामेश्वर प्रसाद प्रजापति ने अपनी-अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसे महापंचायत में सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया।
अध्यक्ष जनेश्वर प्रसाद प्रजापति ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में सभी वक्ताओं एवं प्रतिनिधियों के विचारों की सराहना करते हुए समाज को इन कुरीतियों को शीघ्र समाप्त करने का संकल्प दिलाया और प्रजापति समाज को एक नई दिशा और दशा देने का आह्वान किया। इसके साथ ही उन्होंने महापंचायत की पूर्णता की घोषणा की।
अंत में जुम्मन सिंह प्रजापति ने दूर-दराज से आए हजारों समाजबंधुओं का आभार व्यक्त करते हुए समाज सुधार की इस मुहिम को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का आह्वान किया।
महापंचायत का सफल संचालन मंगल सैन प्रजापति द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  इंदिरेश अस्पताल की ऐतिहासिक उपलब्धि:उत्तराखंड के सबसे बड़े बोन ट्यूमर की सफल सर्जरी, मरीज का पैर बचा
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top