उत्तराखंड

दबंगई: दिल्ली के युवकों ने उत्तराखंड पुलिस से की हाथापाई, फाड़ी वर्दी,,

हरिद्वार: उत्तराखंड में बदमाशों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं। बदमाश अब पुलिस पर भी अपनी दबंगई दिखा रहे हैं। दिल्ली के पांच युवकों का पुलिस के साथ हाथापाई करने और मारपीट करने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं, आरोपितों ने हेड कांस्टेबल की वर्दी भी फाड़ दी। इसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि हूटर बजाकर गलत साइड से गाड़ी चला रहे दिल्ली के पांच युवक दबंगई दिखाते हुए यातायात पुलिसकर्मियों से ही भिड़ गए। पहले तो उन्होंने रौब गालिब करने का प्रयास किया, फिर नोकझोंक करते हुए पुलिसकर्मियों से हाथापाई कर डाली।

यह भी पढ़ें 👉  हरेला पर्व पर खांड गांव में हरियाली का संकल्प, मेयर अनिता ममगाईं और SDM योगेश मेहरा ने किया वृक्षारोपण

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली के मयूर विहार निवासी पांच युवक एक कार में बुधवार को हरिद्वार पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि हाईवे पर जयराम आश्रम मोड़ के पास वह हूटर बजाकर गलत साइड पर गाड़ी दौड़ाने लगे।यात्रा सीजन के मद्देनजर यातायात व्यवस्था सुचारु रखने के लिए मोड़ पर तैनात यातायात पुलिस कर्मी ने उन्हें रोक लिया। कार सवार युवक अपनी गलती मानने के बजाय पुलिसकर्मियों से ही उलझ गए। इतना ही नहीं सत्ता पक्ष से नजदीकी का रौब गालिब करते हुए उन्होंने पुलिसकर्मियों को प्रभाव में लेने का भरसक प्रयास किया, लेकिन पुलिसकर्मी उन्हें समझाने में जुटे रहे। कुछ देर नोकझोंक होने पर युवकों ने पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  MDDA की बड़ी कार्रवाई: तिवारी बोले – अवैध निर्माण किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं

बताया जा रहा है कि इस दौरान एचसीपी शेर खान की वर्दी भी फाड़ दी। हंगामे की सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर युवकों को गाड़ी सहित हिरासत में ले लिया। आरोपितों के नाम नवीन, विशाल, रोहित, रितेश और पीयूष हैं और सभी दिल्ली के मयूर विहार के निवासी हैं। पुलिसकर्मियों से अभद्रता के मामले में कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  पहचान:SGRRU में दीक्षारंभ 2025 : शिक्षा नहीं, संस्कार है असली पहचान
SGRRU Classified Ad
87 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top