उत्तराखंड

दुःखद:परिजनों की तलाश मे घूम रहे परिजन,व्यासी मे गंगा मे समा गया था वाहन

ऋषिकेश। बीते दिनों व्यासी के पास केदारनाथ दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओ का वाहन बोल्डर की चपेट मे आने से गंगा मे जा गिरा था। बताया जा रहा है कि वाहन मे 11 लोग सवार थे जिनमे से पांच लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया था। वंही SDRF ने तीन शव भी बरामद कर लिए हैं। लेकिन अन्य तीन अभी भी लापता हैं जिनमे चालक भी शामिल है। SDRF के साथ लापता दो पर्यटकों के परिजन भी शामिल हैं। लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं लग पाया है।

अक्षय

लापता अक्षय कुमार और अतुल कुमार के परिजन शशि कुमार ने मीडिया से दोनों के फ़ाइल फोटो जारी कर तलाश शुरू कर दी है।

अतुल

वही, कल SDRF ने गंगा मे समाये वाहन को भी ढूंढ़ निकाला है। गंगा का जलस्तर अधिक होने के चलते और लगातार बरसात के चलते SDRF को सर्च ऑपरेशन करने दिक्क़ते भी आ रही हैं। जबकि लापता पर्यटकों के परिजन शशि कुमार ने अपील की है कि फोटो मे दिए गए दोनों युवकों का पता लगने पर उन्हें 9955717001,7488313138 इन नंबरों पर सम्पर्क किया जाय।

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top