उत्तराखंड

पर्यटन विभाग ने गांवों में तैयार किए टूरिस्ट गाइड, उत्तराखंड दर्शन कराने के साथ करेंगे कमाई

देहरादून। अब उत्तराखंड के युवा देश-दुनिया से आने वाले पर्यटकों को पर्यटक गाइड बनकर उत्तराखंड के दर्शन कराएंगे। इसके लिए पर्यटन विभाग ने तीन जिलों के 30-30 युवाओं को प्रशिक्षण दिया है।

बता दें कि पर्यटन के क्षेत्र में युवाओं को रोजगार देने के लिए पर्यटन विभाग गढ़वाल विश्वविद्यालय के सहयोग से डेस्टिनेशन टूरिस्ट गाइड कोर्स संचालित कर रहा है। जिसमें पहले चरण में टिहरी, पौड़ी और देहरादून जिले के 30-30 युवाओं ने गाइड के पेशे की बारीकियां सीखीं। साथ ही युवाओं को भाषा शैली और हाव-भाव की बारीकियां भी सिखाई गईं। इसके अलावा पर्यटकों को उत्तराखंड में रोमांच का अहसास दिलाने के लिए प्रतिभागियों को यहां की लोक कथाओं और लोक गीतों के बारे में भी बताया गया।

यह भी पढ़ें 👉  डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने श्यामपुर में व्यापारियों और जनता को जागरूक किया, घटे जीएसटी स्लैब की दी जानकारी

प्रशिक्षण कार्यक्रम में इन प्रतिभागियों को गढ़वाल विवि की ओर से तैयार पाठ्यक्रम के आधार पर अनुभवी और विषय विशेषज्ञों की ओर से उत्तराखंड की भौगोलिक, राजनीतिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, लोक गीत, लोक वाद्य, रहन-सहन, खान-पान, बोली भाषा, मेले, औषधीय पादप, गंगा, लोक पर्व, लोक परंपरा, मान्यता और उनसे जुड़े तथ्य समेत यहां की महान विभूतियों के बारे में जानकारी दी गई। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की अपर निदेशक पूनम चंद ने बताया कि युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए विभाग ने यह विशेष पाठ्यक्रम शुरू किया है। उन्होंने बताया कि बागेश्वर जिले के कौसानी में यह कोर्स इनटेककी ओर से संचालित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून DM सविन बंसल की जनसुनवाई में 144 शिकायतें दर्ज, मौके पर ही कई मामलों का समाधान
SGRRU Classified Ad
74 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top