उत्तराखंड

प्रदेश में बढ़ने लगी कोरोना की रफ्तार, एक दिन में सामने आए 71 मामले

कुछ समय पहले उत्तराखंड पूरी तरह कोरोना मुक्त हो चुका था। लेकिन पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस ने फिर दस्तक दे दी है। शुरुआत में जहां प्रतिदिन एक-दो मामले ही रिपोर्ट हो रहे थे, उनकी संख्या में अब इजाफा होने लगा है। कुछ समय से कोरोना रफ्तार पकड़ने लगा है। प्रदेश में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 71 नए मामले मिले हैं। चिंता की बात यह कि 13 में से 11 जिलों में कोरोना के मामले मिले हैं। नारसन स्थित एक अस्पताल में चिकित्सक दंपत्ति भी कोरोना संक्रमित पाए गए।

यह भी पढ़ें 👉  कांवड़ियों की श्रद्धा का महासैलाब, नीलकंठ में आस्था का अभूतपूर्व संगम

 

देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस

देहरादून में सबसे अधिक 44 लोग की जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इसके अलावा नैनीताल में नौ, अल्मोड़ा में चार, चमोली, पौड़ी व टिहरी में तीन-तीन, हरिद्वार, चंपावत, रुद्रप्रयाग, ऊधमसिंहनगर व उत्तरकाशी में एक-एक व्यक्ति कोरोना पाजिटिव मिला है। वहीं पांच मरीज ठीक हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  गुरु पूर्णिमा पर श्रीमहंत देवेंद्र दास जी ने दिया अध्यात्म का संदेश, कहा – “गुरु ही जीवन का प्रकाश हैं”

 

सक्रिय मामले बढ़कर 147 हो गए

राज्य में अब कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 147 हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस साल अब तक कोरोना के कुल 592 मामले मिले हैं। जिनमें से अधिकांश मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। कोरोना संक्रमित छह मरीजों की मौत भी अब तक हो चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  भारत की पहली वेरिएबल स्पीड पंप स्टोरेज परियोजना का सफल संचालन, THDC ने बढ़ाया देश का मान

Warning: Undefined variable $html in /home/u191003374/domains/thethpahadi.in/public_html/wp-content/plugins/custom-banners/custom-banners.php on line 473

The Latest


Warning: Undefined variable $html in /home/u191003374/domains/thethpahadi.in/public_html/wp-content/plugins/custom-banners/custom-banners.php on line 473
To Top