उत्तराखंड

सम्मान:स्वच्छता के सिपाहियों को मिला सम्मान,चेहरे खिले खुशी से

देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के पटेल नगर कैंपस में मंगलवार को स्वच्छता कार्मिकों और पर्यावरण मित्रों के सम्मान में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 100 से अधिक स्वच्छता कर्मियों को स्वच्छता किट वितरित कर उनके अमूल्य योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हरेला पर्व पर खांड गांव में हरियाली का संकल्प, मेयर अनिता ममगाईं और SDM योगेश मेहरा ने किया वृक्षारोपण

कार्यक्रम का शुभारंभ देहरादून के मेयर सौरभ थपलियाल, डॉ. दिव्या जुयाल, डॉ. पुनीत ओहरी और डॉ. आर.पी. सिंह ने दीप प्रज्वलन कर किया। मेयर थपलियाल ने कहा कि स्वच्छता कर्मी हमारे शहर के असली नायक हैं, जो हर दिन स्वच्छ वातावरण के लिए कड़ी मेहनत करते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  पहचान:SGRRU में दीक्षारंभ 2025 : शिक्षा नहीं, संस्कार है असली पहचान

डॉ. दिव्या जुयाल ने स्वच्छता कर्मियों को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने और सुरक्षात्मक उपकरणों के प्रयोग की सलाह दी, जबकि डॉ. पुनीत ओहरी ने समाज से आह्वान किया कि सभी लोग स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी करें।

यह भी पढ़ें 👉  हरेला पर्व पर खांड गांव में हरियाली का संकल्प, मेयर अनिता ममगाईं और SDM योगेश मेहरा ने किया वृक्षारोपण

कार्यक्रम में फार्म डी फैकल्टी के सदस्यों ने विशेष सहयोग प्रदान किया। आयोजन का उद्देश्य स्वच्छता कर्मियों का मनोबल बढ़ाना और उन्हें आवश्यक संसाधनों से सशक्त बनाना रहा।

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top