उत्तराखंड

हरिद्वार में पत्रकार के घर निकला ज़हरीला किंग कोबरा, एक घंटे की रेस्क्यू ड्रामा से पकड़ा गया

हरिद्वार। शहर की बिल्वकेश्वर कॉलोनी में रविवार सुबह उस समय अफरातफरी मच गई जब वरिष्ठ पत्रकार कुलभूषण शर्मा के घर अचानक एक विषैला किंग कोबरा निकल आया। घटना से पूरे परिवार में दहशत फैल गई, और मोहल्ले में हड़कंप मच गया।

हालत की गंभीरता को देखते हुए तुरंत वन विभाग को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की रेस्क्यू टीम, जिसमें सनतन सिंह और जितेन्द्र सिंह प्रमुख रूप से शामिल थे, मौके पर पहुंची। शुरुआत में कोबरा घर के पोर्च में दिखा, लेकिन जैसे ही टीम ने उसे पकड़ने की कोशिश की, वह नाली की ओर भाग गया।

रेस्क्यू टीम ने बिना समय गंवाए धैर्य और साहस का परिचय देते हुए लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद कोबरा को सुरक्षित पकड़ लिया। अधिकारियों के अनुसार यह किंग कोबरा अत्यंत विषैला था और इसके डंक से जान का गंभीर खतरा हो सकता था।

पकड़े गए सांप को सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया गया ताकि किसी भी मानव जीवन को कोई खतरा न रहे। इस साहसिक अभियान के लिए स्थानीय निवासियों और पीड़ित परिवार ने वन विभाग की रेस्क्यू टीम की दिल से सराहना की और आभार प्रकट किया।

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top