उत्तराखंड

दर्दनाक हादसा: पलभर में शादी की खुशियों को मातम में बदली, बारातियों से भरा वाहन खाई में गिरा, दो की मौत

चमोली। चमोली में एक हादसे ने पलभर में शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया। जोशीमठ में मारवाड़ी-थैंग मोटर मार्गपर बारात से लौट रहा एक वाहन हादसे का शिकार हो गया। बताया जा रहा है कि हादसे में 12 लोग घायल हो गए थे, जिनमें से दो की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर जोशीमठ पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ पहुंचाया। जहां सभी घायलों का उपचार चल रहा है। वहीं घायलों में कई लोगों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

बता दें कि जोशीमठ ब्लॉक स्थित थैंग गांव के कांडाखोला में आनंद सिंह के बेटे प्रवेश का विवाह था। बारात सुबह थैंग के कांडाखोला से उर्गम घाटी के किमाणा गांव गई थी। बारात के वापस लौटते समय थैंग गांव से करीब ढाई किलोमीटर पहले बारात में शामिल एक वाहन अनियंत्रित होकर थौली गदेरे के पास 100 मीटर नीचे खेतों में जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिससे शादी की खुशियां पल-भर में मातम में बदल गई। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। जोशीमठ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक केसी भट्ट ने बताया कि वाहन में 12 लोग सवार थे। पुलिस और एसडीआरएफ के द्वारा सभी घायलों को एंबुएं लेंस से सीएचसी जोशीमठ में भर्ती करवाया गया।

कोतवाली निरीक्षक केसी भट्ट के अनुसार वाहन दुर्घटना मेंघायल दो बारातियों की मौत हो गई है। साथ ही थाना पुलिस और एसडीआरएफ के द्वारा वाहन के आसपास सर्चिंग भी किया गया, ताकि कोई व्यक्ति वाहन से छिटककर कहीं गिरा ना हो। दूसरी तरफ जोशीमठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों के द्वारा घायलों का उपचार जारी है। घटना की सूचना मिलने पर बारातियों के परिजन और ग्रामीण भी अस्पताल पहुंच गए.जबकि घटना के बाद गांव में साधारण समारोह कर बारात की रस्में निभाई गई

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top