उत्तराखंड

संस्कृति की नगरी ऋषिकेश में अश्लीलता का तांडव – आस्था पर लगा दाग,वीडियो वायरल

ऋषिकेश। आध्यात्म और आस्था की भूमि ऋषिकेश एक बार फिर शर्मसार हो गई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने तीर्थनगरी की पवित्रता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मामला आईडीपीएल चौकी क्षेत्र के अंतर्गत गोलचक्कर के पास का बताया जा रहा है, जहां देर रात राजस्थान नंबर की एक कार में युवतियों और युवकों की अशोभनीय हरकतें कैमरे में कैद हो गईं।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि चलती कार का सनरूफ खुलते ही दो युवतियां बाहर निकल आती हैं और आपत्तिजनक हरकतें करने लगती हैं। कुछ ही पलों बाद कार की खिड़की से एक युवक और फिर ड्राइवर तक बाहर झुककर युवतियों के साथ अभद्रता करता नजर आता है। इस पूरी घटना को पीछे आ रही एक अन्य कार के चालक ने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया। करीब 45 सेकंड का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top