उत्तराखंड

श्रद्धा/भक्ति: ग्राम छाम में विधि-विधान से नौ दिवसीय दुर्गा पूजन का हुआ शुभारम्भ

टिहरी। ग्राम छाम मे आज यानी सोमवार से मां झालीमाली मंदिर मे कलश यात्रा शुभारम्भ के साथ नौ दिवसीय दुर्गा पाठ का विधिविधान से शुभारम्भ हो गया है।

इस मांगलिक अवसर पर ग्रामीण भक्तों का हुजूम उपस्थित रहा।

यह भी पढ़ें 👉  डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने श्यामपुर में व्यापारियों और जनता को जागरूक किया, घटे जीएसटी स्लैब की दी जानकारी

मंदिर समिति अध्यक्ष जय लाल रतूड़ी ने बताया कि नौ दिनों तक चलने वाले इस अनुष्ठान मे बाहर से आने वाले ग्रामवासियों के लिए रहने एवं खाने की व्यवस्था मंदिर मे ही की गई है। बताया कि आयोजन मे अधिक से अधिक ग्राम वासी मंदिर मे पहुँच कर नौ दिवसीय दुर्गा पाठ मे मां भगवती का शुभाशीष लें।

यह भी पढ़ें 👉  महंत इन्दिरेश अस्पताल में विशेषज्ञ बोले – दर्द से निजात की सबसे असरदार राह है फिजियोथेरेपी

 

 

इस मौके पर बिहारी लाल रतूड़ी,मनोहर लाल रतूड़ी,दिवाकर रतूड़ी,विनोद रतूड़ी, गिरीश चंद्र रतूड़ी,मुरलीधर रतूड़ी,रिटायर्ड प्रिंसिपल भगवती प्रसाद रतूड़ी,पीएल रतूड़ी, किशोरी लाल रतूड़ी, वेद प्रकाश रतूड़ी आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  DM देहरादून सविन बंसल का सख्त फरमान – बजट का इंतजार नहीं, तुरंत बनेगी आपदा राहत व्यवस्था
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top