डीएम सविन बंसल से मिली उत्तरांचल प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी, पत्रकारों के हितों पर हुई अहम चर्चा
देहरादून । उत्तरांचल प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय राणा के नेतृत्व में प्रेस क्लब की नवनियुक्त कार्यकारिणी ने शुक्रवार को जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान जिले में कार्यरत पत्रकारों के हितों के संरक्षण, उनकी सुरक्षा तथा कार्यस्थितियों को और अधिक सुदृढ़ बनाने से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
भेंट के दौरान कार्यकारिणी ने जिलाधिकारी के समक्ष यह प्रमुख मांग रखी कि पत्रकारिता के नाम पर गैरकानूनी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों एवं समूहों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जाए, ताकि पत्रकारिता की गरिमा बनी रहे और वास्तविक पत्रकारों की साख प्रभावित न हो। साथ ही, पत्रकारों को अपने कर्तव्यों के निर्वहन के दौरान आने वाली व्यावहारिक समस्याओं की ओर भी जिलाधिकारी का ध्यान आकर्षित किया गया।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने उत्तरांचल प्रेस क्लब की नवनियुक्त कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए आश्वासन दिया कि पत्रकारों के हितों के संरक्षण हेतु प्रशासन द्वारा प्रभावी एवं व्यावहारिक कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष, जिम्मेदार एवं तथ्यपरक पत्रकारिता लोकतंत्र की मजबूती का आधार है।
जिलाधिकारी ने मीडिया से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, नीतियों एवं शासन-प्रशासन द्वारा किए जा रहे जनहितकारी कार्यों के व्यापक प्रचार-प्रसार में सकारात्मक सहयोग की अपेक्षा भी व्यक्त की, ताकि योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके।
भेंट सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई तथा भविष्य में प्रशासन एवं प्रेस क्लब के बीच समन्वय और सहयोग को और अधिक मजबूत करने पर सहमति व्यक्त की गई।
इस अवसर पर उत्तरांचल प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय राणा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह नेगी, हरीश थपलियाल, ओम प्रकाश जोशी,कनिष्ठ उपाध्यक्ष सोबन सिंह गुसाईं, महामंत्री योगेश सेमवाल, संयुक्त मंत्री शिवेश शर्मा, कोषाध्यक्ष मनीष डंगवाल, संप्रेक्षक विजय जोशी सहित वरिष्ठ पत्रकार मनमोहन लखेड़ा, जयप्रकाश जोशी, द्वारिका थपलियाल, सुलोचना पयाल एवं रश्मि खत्री उपस्थित रहे।
