उत्तराखंड

उत्तराखंड में नहीं हुई थी 19 वर्षीय युवक की हत्या, पुलिस ने किया हैरान कर देने वाला खुलासा

गदरपुरः उत्तराखंड में ऊधमसिंहनगर जनपद में एनएच 74 पर मंगलवार की सुबह 19 वर्षीय युवक की मौत ने सनसनी मचा दी। मौके से दो खोखे बरामद हुए थे। बेटे को खून में लथपथ देख मां बेसुध हो गई थी। सब इसे हत्या का मामला ही मान रहें थे। लेकिन 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने  मामले में सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने बताया है कि युवक की गोली लगने से हुई मौत आत्महत्या थी। युवक ने दो अलग अलग तमंचों से खुद को एक गोली सीने और एक गोली सिर में मारी है। ये खुलासा भी पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  49वें दिन भी अडिग रहा गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय का ऐतिहासिक आंदोलन

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार बीते दिन ऊधमसिंहनगर के ग्राम मसीत निवासी 19 साल के फरमान पुत्र जहूर अहमद की मौत के मामले में जांच में मृतक के मोबाइल में एक ऑडियो रिकॉर्डिंग मिली है। जिसमें वह खुद को खत्म करने का कहने के साथ साथ अपनी कब्र पिता के साथ बनवाने और मां के पास रखे पैसों से ही अंतिम विदाई की बात कह रहा है।ये हत्या नहीं बल्कि आत्महत्या है। युवक ने दो तमंचे के साथ इस वारदात को अंजाम दिया है। फरमान ने एक साथ एक गोली सीने पर और दूसरी गोली सिर में मारी है।  खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  थराली आपदा के घायलों का एम्स ऋषिकेश में इलाज, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए सख्त निर्देश— लापरवाही बर्दाश्त नहीं

गौरतलब है कि एनएच 74 पर पंक्चर की दुकान चलाने वाला फरमान सोमवार की रात दुकान में ही सोया था। सुबह उसकी मां रफीकन ने जाकर देखा तो पाया कि बेटे का लहुलुहान शव पड़ा हुआ है। मां ने चीख पुकार मचाई तो आस पड़ोसी इकठ्ठे हो गए। जिसके बाद पुलिस भी आ गई। मौके पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल से दो तमंचे व कारतूस के दो खोखे मिले। पुलिस ने मामले की जांच कर 24 घंटे के भीतर ही मामले का खुलासा कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  बैठक: धामी सरकार के संज्ञान में पहुँचा विवाद, 29 अगस्त को निर्णायक बैठक

 

SGRRU Classified Ad
1 Comment

1 Comment

  1. Windshield chip repair Myrtle Beach

    August 3, 2025 at 10:41 PM

    I was truly impressed by how deeply you delved into this topic. The hard work hasn’t gone unnoticed!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top