उत्तराखंड

भगवान बदरीनाथ के तेल कलश गाडू घड़ा के दर्शन के लिए उमड़ा जन सैलाब, मेयर ने दिया ये पैगाम…

ऋषिकेश- भगवान बदरीनाथ के तेल कलश गाडू घड़ा के दर्शन के लिए शनिवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने गाडू घड़ा के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया। नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने लोक आस्था का प्रतीक गाडू घड़ा यात्रा का दर्शन कर शहर की खुशहाली के लिए भगवान बद्रीनारायण से प्रार्थना की।उनके नेतृत्व में रेलवे रोड़ के व्यापारियों एवं पार्षदों सहित अपने गंतव्य की और रवानगी के लिए धार्मिक यात्रा का पुष्प वर्षा कर अभिनंदन भी किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  गुलदार के हमले से बचने के ठोस उपाय...मानव की सुरक्षा के लिए उपाय:

रेलवे रोड स्थित बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति की चेला चैतराम धर्मशाला में शनिवार को ब्रह्ममुहूर्त से श्रद्धालुओं ने गाडू घड़ा के दर्शन किए। अभिषेक पूजन के बाद शुरू हुआ गाडूू घड़ा दर्शन का सिलसिला दिनभर चला। दोपहर बाद धर्मशाला से बाजे-गाजे के साथ गाडू घड़ा यात्रा रवाना हुई और मुनिकीरेती कैलाश गेट पर यात्रा का श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया। इसके बाद यात्रा प्राचीन श्री शत्रुघ्न मंदिर पहुंची। यहां श्रद्धालुओं ने गाडू घड़ा के दर्शन किए। इससे पूर्व गाडू घड़ा के दर्शन करने पहुंची नगर निगम महापौर ने डिमरी समुदाय के तमाम प्रंकाड पंडितों सहित यात्रा को भव्यता के साथ निकालने के लिए सहयोगी संस्थाओं की मुक्त कंठ से सराहना की।

यह भी पढ़ें 👉  जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव: टिहरी में निर्दलीय हुए किंग मेकर,भाजपा-कांग्रेस में जोड़तोड़ की होड़

महापौर ने बताया कि विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा की भांति ही गाडू घड़ा यात्रा का पौराणिक महत्व रहा है। उन्होंने शहर की खुशहाली के साथ निर्विघ्न चार धाम यात्रा सुखद एवं सब कुशल संपन्न होने की मंगल कामना की । इस दौरान विनोद शर्मा, ज्योति सहगल, पंकज शर्मा, विजय बडोनी,राजू बिष्ट,गौरव सहगल, धीरू कुमार, रोमा सहगल, रेखा सजवाण, गौरव कैंथोला, अनिकेत गुप्ता, बाबू, दिलशाद, सत्या, सचिन आहुजा, राजेश कुमार, राहुल सैनी, विजय ग्रोवर मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  धामी बोले– किसानों की आमदनी दोगुनी, विकास में कोई कोताही नहीं
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top