उत्तराखंड

हादसों का सोमवार, अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में बुझ गए चार घरों के चिराग

उत्तराखंड में आज सोमवार का दिन हादसों को रहा। अलग-अलग सड़क हादसों में कई घरों के चिराग बुझ गए। कोटद्वार, जोशीमठ और विकासनगर में हादसा हुआ। यहां अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई।

नैनीडांडा में 2002 मीटर खाई में गिरा ट्रक

पहला हादसा देर रात को कोटद्वार के नैनीडांडा प्रखंड के अंतर्गत हुआ। जहां नैनीडांडा से रामनगर की ओर जा रहा एक ट्रक शंकरपुर के समीप 200 मीटर नीचे खाई पर गिर गया गया। दुर्घटना में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक में कोई अन्य व्यक्ति सवार नहीं था। इस सूचना पर तत्काल थाना धुमाकोट से पुलिस और एसडीआरएफ टीम राहत व बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंची।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून DM सविन बंसल की जनसुनवाई में 144 शिकायतें दर्ज, मौके पर ही कई मामलों का समाधान

जोशीमठ में बाइक और ट्रक में भिड़ंत टक्कर

दूसरी दुर्घटना चमोली जिले के जोशीमठ में तपोवन रैणी मोटर मार्ग पर हुआ। यहां बाइक की ट्रक से भीषण भिड़ंत हो गई। इस टक्कर में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों की पहचान की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  DM देहरादून सविन बंसल का सख्त फरमान – बजट का इंतजार नहीं, तुरंत बनेगी आपदा राहत व्यवस्था

बेकाबू यूटिलिटी वाहन खाई में गिरा

तीसरा हादसा देहरादून जिले में विकासनगर के चकराता प्रखंड से जुड़े सीमांत कितरोली-डाडुवा मोटर मार्ग पर लाम्णाधार के पास हुआ। यहां एक यूटिलिटी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में वाहन सवार दीनू पुत्र चेतू (23) निवासी कितरोली की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि वाहन चालक रमेश ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना से राजस्व उपनिरीक्षक देवेंद्र रावत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शव को खाई से रेस्क्यू कर बाहर निकाला। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए विकासनगर ले गई। वाहन के करीब 500 मीटर नीचे तेज ढलान वाली खाई में पलटने से उसके परखच्चे उड़ गए। पुलिस हादसे के कारणों की जांच पड़ताल कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  धामी बोले—हर वर्ग के उत्थान को समर्पित है हमारी सरकार

 

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top