उत्तराखंड

केदारनाथ-बद्रीनाथ की यात्रा होगी सुगम, दून से मिलेगी सीधी हेली सेवा! पढ़िए पूरी जानकारी

इस बार चारधाम यात्रा का शुभारंभ अप्रैल से हो रहा है। शासन प्रशासन चार धाम यात्रा को लेकर तैयारियों में जुटा हुआ है। सरकार के स्तर पर चारधाम यात्रा को लेकर बैठकों के दौर शुरू हो गए हैं। यात्रा को व्यवस्थित, सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए सरकार अलग-अलग मोर्चों पर काम कर रही है। इसी कड़ी में सरकार इस बार तीर्थयात्रियों की यात्रा और सुगम बनाने की कवायद में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  ड्रग्स के खिलाफ देहरादून प्रशासन की बड़ी कार्रवाई—ग्राफिक एरा में सैकड़ों छात्रों का ड्रग टेस्ट

 

दरअसल, देहरादून से केदारनाथ और बदरीनाथ के लिए सीधी हेली सेवा शुरू करने की तैयारी है। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने इसका प्रस्ताव भेजा है। नागर विमानन महानिदेशालय से यदि इस रूट को मंजूरी मिल जाती है तो यात्रियों को सहस्त्रधारा हेलीपैड से केदारनाथ एवं बदरीनाथ जाने की सुविधा उपलब्ध होगी।

यह भी पढ़ें 👉  ड्रग्स के खिलाफ देहरादून प्रशासन की बड़ी कार्रवाई—ग्राफिक एरा में सैकड़ों छात्रों का ड्रग टेस्ट

 

यूकाडा के स्तर से देहरादून से बदरीनाथ, केदारनाथ व केदारनाथ वैली से बदरीनाथ, गौचर से केदारनाथ आदि अतिरिक्त रूट पर हेली सेवा का प्रस्ताव है। इस संबंध में यूकाडा अपने स्तर से प्रस्ताव का परीक्षण कर शासन को समय से उपलब्ध कराएगा।

यह भी पढ़ें 👉  ड्रग्स के खिलाफ देहरादून प्रशासन की बड़ी कार्रवाई—ग्राफिक एरा में सैकड़ों छात्रों का ड्रग टेस्ट

 

 

श्रद्धालुओं के लिए टोकन व्यवस्था लागू होगी

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए धामों में टोकन व्यवस्था लागू होगी। दर्शन की बारी आएगी तो वे उससे कुछ समय पहले वहां पहुंच जाएंगे। इससे धामों में भीड़ कम होगी और वहां व्यापारिक गतिविधियों को मदद मिलेगी। लोग खाली समय में खरीदारी कर सकेंगे।

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top