उत्तराखंड

उत्तराखंड में बढ़ रहा कोरोना का कहर , आज इस जिले में मिले सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज

देहरादून: उत्तराखंड में लगातार के कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। कोरोन के नए वैरिएंट के खतरे के बीच बढ़ते केस परेशानी का सबब बन रहे है। लोगों की लापरवाही भारी पड़ रही है। राज्य में जैसे टेस्टिंग बढ़ाई जा रही है वैसे ही मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। बुधवार यानि आज को कोरोना के 53 नए मरीज मिले हैं। जिसमें सबसे ज्यादा नैनीताल में संक्रमित मिले है। नैनीताल जिले में कोरोना का बम फूटा है। कल ही यहां एक संक्रमित की मौत की खबर सामने आई थी। नैनीताल के जॉय विला क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैं कि जॉय विला क्षेत्र के सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए और अग्रिम आदेशों तक क्षेत्र में किसी के भी आने जाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  प्रतीक कालिया बने भाजपा के नए जिला महामंत्री, संगठन में बढ़ा जोश

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार को नैनीताल में 29, राजधानी देहरादून में कोरोना के 8 नए मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही हरिद्वार में 14 और, पौड़ी गढ़वाल और पिथौरागढ़ में एक-एक नए कोरोना के मरीज मिले हैं। वहीं, बाकी जिलों में कोई नया केस सामने नहीं आया है। जबकि, 11 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे गए हैं. वहीं, बीते 24 घंटे में कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है।  प्रदेश में इस समय एक्टिव (जिनका इलाज चल रहा) केसों की संख्या 183 है। देहरादून में दो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल 3,44,303 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 3,30,557 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. रिकवरी रेट 96.01% है। प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7,408 पहुंच गया है. ऐसे में डेथ रेट 2.15% है।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम सविन बंसल के नेतृत्व में आपदा प्रभावित गांवों में राहत कार्य तेजी से जारी
SGRRU Classified Ad
79 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top