उत्तराखंड

उत्तराखंड:धामी सरकार की वित्तीय दक्षता का कमाल — देश में शीर्ष प्रदर्शन करने वाले राज्यों में शामिल हुआ उत्तराखंड

देहरादून। उत्तराखंड ने वित्तीय प्रबंधन और अनुशासन के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। केंद्र सरकार के अधीन अरुण जेटली राष्ट्रीय वित्तीय प्रबंधन संस्थान (AJNIFM) की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2023-24 में उत्तराखंड देश के श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्यों में शामिल हुआ है। हिमालयी राज्यों की श्रेणी में अरुणाचल प्रदेश पहले, उत्तराखंड दूसरे और मेघालय तीसरे स्थान पर रहा। रिपोर्ट बताती है कि राज्य ने वित्तीय अनुशासन, राजकोषीय समायोजन और पारदर्शिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। राज्य की जीएसडीपी ₹3.32 लाख करोड़, वृद्धि दर 14 प्रतिशत और प्रति व्यक्ति आय ₹2.46 लाख रुपये दर्ज की गई है। कर राजस्व में जीएसटी से 14, पेट्रोलियम व शराब पर 9 और स्टांप पंजीकरण से 23 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई। वित्त वर्ष 2020 तक घाटा झेल रहा राज्य अब ₹5,310 करोड़ के राजस्व अधिशेष पर पहुंच गया है, जिससे राजकोषीय घाटा भी घटा है। वित्त सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि वित्तीय प्रबंधन में उत्तराखंड का यह प्रदर्शन राज्य की सुदृढ़ नीतियों और अनुशासन का परिणाम है। यह उपलब्धि राज्य की आर्थिक साख और निवेश संभावनाओं को नई दिशा देगी।

यह भी पढ़ें 👉  चाइल्ड फ्रेंडली सेंटर से जगी शिक्षा की अलख, डीएम सविन बंसल कर रहे सतत मॉनिटरिंग
SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top