उत्तराखंड

कवायद : ऋषिनगरी में दहलीज पर न हो ज़ुर्म की दस्तक, इसको लेकर मेयर की हुई पुलिस से अहम बैठक,, पढ़िए,,,

ऋषिकेश। नगर निगम महापौर ने शहर को पूरी तरह से अपराध मुक्त बनाने के लिए सत्यापन अभियान चलाने के लिए पुलिस प्रशासन को निर्देशित किया है।इस संदर्भ में महापौर द्वारा विभिन्न विभागों की एक महत्वपूर्ण बैठक भी ली गई।

देखें वीडियो :-

उन्होंने अभियान की पूर्णतः सफलता के लिए संयुक्त टीम के गठन की बात कही।

सोमवार की दोपहर नगर निगम में आहुत बैठक में महापौर अनिता ममगाई ने कहा कि किसी भी तरह के आपराधिक मामलों के सामने आने पर अधिकांशतः में उन अपराधियों के चेहरे बेनकाब होते हैं जोकि पहचान छुपा कर यहां रह रहे होते हैं। इसके लिए जरूरी है कि यहां चरणबद्ध तरीके से निरंतर अभियान चलाया जाये जिसमें अन्य विभागों से भी पुलिस आवश्यक फीडबैक ले। महापौर ने कहा कि ऋषिकेश एक देवभूमि ही नही अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पर्यटन नगरी भी है यहां वर्षभर श्रद्वालु एवं पर्यटक आते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  प्रतीक कालिया बने भाजपा के नए जिला महामंत्री, संगठन में बढ़ा जोश

जरा सी चूक बड़ी घटना का कारण बन सकती है।इसलिए जरूरी है नगर निगम के अंतर्गत जितने भी ठेले हैं उनका सत्यापन हो।इसके अलावा शहर में प्रवासी मजदूरों, रेहड़ी-फड़ी वालों का सत्यापन अभियान चले, ताकि स्थानीय लोगों की सुरक्षा में कोई कोताही न हो। बैठक में मौजूद एसआई को उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि पुलिस की कार्यवाही की उन्हें जानकारी मिलनी चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने श्यामपुर में व्यापारियों और जनता को जागरूक किया, घटे जीएसटी स्लैब की दी जानकारी

उन्होंने मजदूरों से काम लेने वाले के ठेकेदारों से भी अपील करते हुए कहा कि वह किसी भी प्रवासी मजदूर को कार्य में तब तक न रखे जब तक उनकी पहचान स्थानीय थाना प्रभारी द्वारा न की गई हो ।

यह भी पढ़ें 👉  धामी बोले—हर वर्ग के उत्थान को समर्पित है हमारी सरकार
SGRRU Classified Ad
70 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top