उत्तराखंड

सैल्यूट:प्रेम के भाव को समझने वाले ex डीजीपी ने लिख डाली प्रेम कहानी,आप भी पढ़िए, CM ने की जमकर तारीफ़

देहरादून: पूर्व डीजीपी अनिल रतूड़ी के उपन्यास भंवर एक प्रेम कहानी का शनिवार को आईआरडीटी सभागार में विमोचन किया गया। इस पुस्तक का विमोचन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने  किया। इस मौके पर सीएम धामी ने कहा इस उपन्यास के माध्यम से मानव जीवन के विभिन्न पहलुओं को दर्शाने का सराहनीय प्रयास किया है।

यह भी पढ़ें 👉  हरेला पर्व पर खांड गांव में हरियाली का संकल्प, मेयर अनिता ममगाईं और SDM योगेश मेहरा ने किया वृक्षारोपण

उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य तब ज्यादा अच्छा होता है, जब हम उस कार्य को करने के लिए स्वतंत्र हो। कार्य की स्वतंत्रता के लिए जरूरी है कि कोई भी व्यक्ति सुविधा का दास न बने। मुख्यमंत्री ने ‘भंवर एक प्रेम कहानी’ उपन्यास के कुछ मुख्य अंशों का जिक्र भी किया। मुख्यमंत्री धामी ने अनिल रतूड़ी को शुभकामनाएं दी और कहा एक वर्दीधारी अधिकारी जब एक प्रेम कथा लिखते हैं, तो इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि इनके हृदय में किस तरह के भाव होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  पहचान:SGRRU में दीक्षारंभ 2025 : शिक्षा नहीं, संस्कार है असली पहचान

अनिल रतूड़ी द्वारा लिखित 350 पृष्ठों का भंवर उपन्यास विनसर प्रकाशन द्वारा प्रकाशित किया गया है। इस उपन्यास में उन्होंने अपने जीवन में घटित सभी संस्मरणों एवं अनुभूतियों का वर्णन किया है। अपने कार्यों के साथ उन्होंने जिस तरह अपनी साहित्यिक अनुभूतियों को बचा कर रखा, वह प्रशंसनीय है। इस मौके पर मुख्य सचिव एसएस संधू व अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

SGRRU Classified Ad
2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top