आस्था:ॐ नमः शिवाय” के उद्घोष संग खुले केदारनाथ धाम के कपाट


श्री केदारनाथ धाम। उत्तराखंड के ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट आज प्रातः 7 बजे वैदिक मंत्रोच्चारण और “ऊँ नमः शिवाय” के उद्घोष के साथ श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु विधिवत रूप से खोल दिए गए। इस शुभ अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं मौजूद रहे और देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं।
कपाटोद्घाटन के उपरांत भगवान केदारनाथ की पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से संपन्न हुई। मंदिर को 108 क्विंटल फूलों से भव्य रूप से सजाया गया था, जिससे सम्पूर्ण धाम परिसर सुरभित और रंग-बिरंगा दिखाई दे रहा था।
इस विशेष अवसर पर 12,000 से अधिक श्रद्धालु श्री केदारनाथ धाम में उपस्थित होकर इस दिव्य दृश्य के साक्षी बने। कपाट खोलने की प्रक्रिया तड़के 5 बजे से शुरू हो गई थी, जिसमें बीकेटीसी के अधिकारी, पुजारी, वेदपाठी, हकहकूकधारी व प्रशासनिक अधिकारी शामिल रहे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार चारधाम यात्रा को सफल और सुविधाजनक बनाने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। उन्होंने प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना करते हुए विश्वास जताया कि इस वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि होगी।
महत्वपूर्ण तिथियां:
27 अप्रैल: उखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में भगवान भैरवनाथ जी की पूजा सम्पन्न।
28 अप्रैल: पंचमुखी डोली श्री केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान कर 1 मई को धाम पहुंची।
3 मई: श्री भैरवनाथ के कपाट खुलेंगे।
4 मई: श्री बदरीनाथ धाम के कपाट प्रातः 6 बजे खुलेंगे।
30 अप्रैल: श्री गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया को खोले जा चुके हैं।
बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने सभी विभागों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि समिति तीर्थयात्रियों के सुचारु दर्शन हेतु लगातार प्रयासरत है।
उल्लेखनीय उपस्थिति:
विधायक आशा नौटियाल, जिलाधिकारी सौरभ गहरवार, बीकेटीसी अधिकारी, केदारसभा अध्यक्ष, वरिष्ठ पुजारीगण, पुलिस अधीक्षक, वेदपाठीगण, हकहकूकधारी तथा हजारों श्रद्धालु।



