उत्तराखंड

फरमान:राष्ट्रवादी सोच को दिया बढ़ावा,CM धामी ने दिया ये फरमान

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आदेश दिया है कि उत्तराखंड के सरकारी कर्मचारी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की सांस्कृतिक गतिविधियों में हिस्सा ले सकेंगे. पहले इस पर प्रतिबंध था. हालांकि राज्य सरकार ने इसके लिए कुछ शर्तें भी रखी हैं,

उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने भी सरकारी कर्मचारियों के आरएसएस की गतिविधियों में हिस्सा लेने को लेकर बड़ा फैसला किया है. धामी सरकार ने कर्मचारियों के संघ की गतिविधियों में भाग लेने पर लगे प्रतिबंध को हटा लिया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों में सरकारी कर्मचारी हिस्सा ले सकेंगे. हालांकि सरकार ने इसके लिए कुछ शर्त भी रखी है.

इससे पहले जुलाई में भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने एक आदेश जारी किया था और सरकारी कर्मचारियों के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यक्रमों में शामिल होने पर 58 साल पहले लगे प्रतिबंध को हटा दिया था. केंद्र सरकार के उसी आदेश को आगे बढ़ाते हुए उत्तराखंड सरकार ने भी ये अहम फैसला लिया है. इस आदेश के बाद संघ के कार्यक्रमों में सरकारी कर्मचारी कुछ शर्तों के साथ हिस्सा ले सकेंगे।

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top