उत्तराखंड

Breaking: उत्तराखंड पुलिस के हाथ से मुजरिम फुर्रर, हाथों में नहीं था कैदी के पुलिस वाला ताबीज़,,

हरिद्वार। बिना हतकडी लगाए पुलिस मुजरिम को ले जा रही थी, तभी पुलिस की कैद से मुजरिम फरार हो गया, मुजरिम के फरार होने से हड़कंप मच गया। हरिद्वार की रुड़की जेल में मुजरिम को ला रही पुलिस के गिरफ्त से फरार हुआ मुजरिम, जी हां लक्सर पुलिस की कैद से एक मुजरिम फरार हो गया दरअसल लक्सर कोतवाली पुलिस द्वारा आज कई मुजरिमों को न्यायालय में पेश कर रुड़की जेल लाया जा रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  SRHU ने लॉन्च की नई ब्रांड फिलॉसफी 'लाइफ का कम्पस'

जब पुलिस कैदियों को लेकर छोटी बस के जरिए रुड़की आने के दौरान नगला इमरती गांव के पास लक्सर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत रायपुर निवासी कैदी सिकंदर ने चलती बस से छलांग लगा दी, वाहन को रोककर अन्य पुलिसकर्मी भी उसके पीछे दौड़ पड़े, मगर पुलिस की कैद से फरार मुजरिम उनके हाथ नहीं आया।

यह भी पढ़ें 👉  इन्दिरेश अस्पताल की अनोखी पहल: धामपुर में लगा विशाल स्वास्थ्य शिविर

सूचना पाते ही लक्सर कोतवाली सहित रुड़की और मंगलौर पुलिस भी हरकत में आई और फरार मुजरिम की तलाश में कांबिंग की गई, वहीं दूसरी ओर पुलिस की नाकामी ज्यादा देर तक नहीं छिप सकी और देखते ही देखते सुर्खियों के बाजार में पुलिस की इस नाकामी का खेल ऐसा फैला कि पुलिस अधिकारी अब जवाब देने से बचते हुए नजर आ रहे हैं। वही सीओ मंगलौर बहादुर सिंह चौहान का कहना है कि अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है और जल्द ही मुजरिम को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  इन्दिरेश अस्पताल की अनोखी पहल: धामपुर में लगा विशाल स्वास्थ्य शिविर
3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top