शामलीः तेज रफ्तार का कहर हर दिन कई जिंदगियों को लील रहा है। ताजा मामला यूपी के शामली से आया है। यहां सदर कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली सहारनपुर हाईवे मार्ग पर भारत पेट्रोलियम गैस के एक ट्रक ने बाइक को रौंद दिया। हादसें में बाइक सवार दंपति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया है। दंपति की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।
बताया जा रहा है कि मृतक वीर सिंह अपनी पत्नी के साथ हॉस्पिटल में भर्ती एक रिश्तेदार का हालचाल लेने गए थे। हॉस्पिटल से घर लौटते समय उनके साथ यह हादसा हो गया। घटना के बाद जहां स्थानीय लोगों का मौके पर जमावड़ा लग गया। वहीं ,आरोपी ट्रक चालक को जब स्थानीय लोगों ने पकड़ने का प्रयास किया, तो वह मौका पाकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।



