SGRRU नर्सिंग कॉलेज में फ्रेशर्स पार्टी की धूम, जोश और रंगारंग कार्यक्रमों से गूंजा परिसर
देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय (एसजीआरआरयू) कॉलेज ऑफ नर्सिंग में शुक्रवार को फ्रेशर्स पार्टी और बाल दिवस का संयुक्त आयोजन उत्साह, उमंग और रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ वाइस चांसलर इंचार्ज प्रो. डॉ. प्रथप्पन के पिल्लई ने दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया। वरिष्ठ विद्यार्थियों और फैकल्टी सदस्यों ने नवागंतुक छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत किया।
पूरा सभागार देर शाम तक रंग-बिरंगे परिधानों, जोशीले नृत्यों और गीतों की गूंज से सराबोर रहा। बॉलीवुड, गढ़वाली, पंजाबी, कुमाउनी, राजस्थानी और फोक गीतों की प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में अलग ही रौनक भर दी। नृत्य, गायन और अन्य रचनात्मक प्रस्तुतियों ने छात्रों की प्रतिभा को मंच पर बखूबी उभारा।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा मिस और मिस्टर फ्रेशर का चयन। एएनएम से खुशी मिस फ्रेशर, जीएनएम से संदीप मिस्टर फ्रेशर और रिया रावत मिस फ्रेशर चुनी गईं। बीएससी वर्ग से पीयूष पुरोहित मिस्टर फ्रेशर और अंजलि मिस फ्रेशर बनीं, जबकि एमएससी से आयुषी ने मिस फ्रेशर का ताज हासिल किया। प्रतिभागियों ने रैम्प वॉक, आत्म-परिचय और प्रश्नोत्तरी राउंड में दमदार प्रदर्शन कर निर्णायक मंडल को प्रभावित किया।
कार्यक्रम के अंत में कॉलेज की प्राचार्य प्रो. डॉ. जी. रामालक्ष्मी ने विजेताओं को बधाई देते हुए प्रमाण पत्र और पुरस्कार वितरित किए। नृत्य, संगीत और उत्सव के इस संगम ने नए छात्रों के लिए कॉलेज जीवन की शुरुआत को यादगार बना दिया।
