उत्तराखंड

Breaking : दस दिन बाद मिला दिल्ली निवासी अंकित का शव, SDRF ढालवाला जान जोखिम डालकर चला रही रेस्क्यू,,

ऋषिकेश। आज SDRF ढालवाला टीम ने इंचार्ज कविंद्र सजवाण के नेतृत्व में बड़ी मशक्कत के बाद बैराज से दो शवों को गंगा की ख़ाक छानकर निकाल ही डाला। जिसमे एक कि शिनाख्त अंकित मुखर्जी निवासी सूर्य सारणी बैरकपुर कोलकाता पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून DM सविन बंसल की जनसुनवाई में 144 शिकायतें दर्ज, मौके पर ही कई मामलों का समाधान

 

आपको बता दें बीते दस दिन पहले दिल्ली से कुछ पर्यटक गंगा में रिवर राफ्टिंग करने आये थे। जिसमे राफ्ट बीच रैपिड में आकर उछल गई थी। राफ्ट से छिटकर अंकित गंगा में ओझल हो गया था।जिसकी तलाश में SDRF ढालवाला लगातार रेस्क्यू चला रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  प्रतीक कालिया बने भाजपा के नए जिला महामंत्री, संगठन में बढ़ा जोश

इस दौरान कुछ पर्यटकों के डूबे होने के चलते sdrf लगातार गंगा में रेस्क्यू कर रही है। जिसमे आज टीम को दो शव मिले। sdrf इंचार्ज कविंद्र सजवाण ने बताया कि एक शव की शिनाख्त हो चुकी है जबकि दूसरे शव के प्रयास किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने श्यामपुर में व्यापारियों और जनता को जागरूक किया, घटे जीएसटी स्लैब की दी जानकारी
SGRRU Classified Ad
91 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top