उत्तराखंड

सिस्टम:ऋषिकेश मंडी में तैराकी कर रहे टमाटर,किनारे बैठा प्रशासन गिन रहा मीटिंगों के गोते,वीडियो

ऋषिकेश/छोटी सब्ज़ी मंडी में सोमवार सुबह का नज़ारा देख लोग हैरान रह गए। आसमान से बरसते पानी के साथ सड़क का गंदा पानी सब्जी मंडी में घुस आया और 100 रुपये किलो बिक रहे टमाटर, बैंगन और मिर्च पानी में तैरते नज़र आने लगे। मानो सब्ज़ियों का फ्री स्विमिंग शो चल रहा हो!

 

दुकानदार सिर पकड़कर बैठ गए — “इतनी मेहनत से लाए माल को अब कौन खरीदेगा?” कई दुकानदार तो अपनी भीगी-सड़ी सब्ज़ियों को समेटते हुए नज़र आए। उनकी नाराज़गी साफ थी — “बरसात भगवान की मार है, पर गंदा पानी प्रशासन की लापरवाही।”

 

स्थानीय लोगों का भी गुस्सा कम नहीं है। वे कहते हैं, ड्रेनेज सिस्टम का हाल ऐसा है कि पानी निकलने की जगह अब लोगों की रोज़ी-रोटी डुबो रहा है। शहर के लोग पूछ रहे हैं — “चारधाम के प्रवेश द्वार का ये हाल है, तो पहाड़ों में क्या होगा?”

 

बरसात से बचाव के इंतज़ाम हर साल कागज़ों में ही रहते हैं, और हर साल यही कहानी दोहराई जाती है। सब्ज़ियां तैरें, दुकानदार रोएं और प्रशासन सिर्फ मीटिंग कर ‘रिपोर्ट’ मांगे।

 

सीख साफ है: पानी तो आसमान से ही बरसेगा, पर सड़कों को तालाब बनाने का ठेका प्रशासन को नहीं लेना चाहिए।

भले ही ठेठ पहाड़ी इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. सोशल मीडिया मे वायरल वीडियो के आधार पर यह खबर लिखी गई है

वीडियो :-

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top