उत्तराखंड

ऋषिकेश मे जीप मे दस लोग सवार,चार की मौत,दो लापता, चार घायल

ऋषिकेश। लक्ष्मण झूला थाना अंतर्गत चीला बैराज रोड पर एक जीप का टायर फट जाने से जीप पेड़ से टकरा गई। बताया जा रहा है कि जीप सवार चीला वन विभाग रेंजर, वन दरोगा सहित 4 लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गई।

जीप में 10 लोग सवार बताए जा रहे है। जिसमें एक महिला वार्डन सहित दो लापता बताए जा रहे हैं जबकि चार अन्य को घायल अवस्था में उपचार के लिए एम्स अस्पताल ऋषिकेश भेजा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  SGRRU के श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में हृदय उपचार में रचा गया इतिहास

मिली जानकारी के अनुसार वन अधिकारी चीला बैराज से ऋषिकेश की और जीप से आ रहे थे कि बैराज से ढाई सौ मीटर ऋषिकेश की और आते हुए जीप का टायर फट गया, और जीप अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई, जिसकी सूचना पर थाना लक्ष्मण झूला पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिन्होंने जीप के अंदर से चीला रेंज के रेंज अधिकारी शैलेश घिल्डियाल, वन दरोगा, सैफ अली,डिप्टी रेंजर प्रमोद ध्यानि, कुलराज सिंह को बाहर निकाला जिनकी घटना स्थल पर मौत हो गई।
जबकि एक महिला वार्डन अलोकी सहित दो लोग लापता हैं आशंका जताई जा रही है की टक्कर लगने के बाद महिला वार्डन आलोकी और अन्य एक चीला नहर मे गिर गए हैं। वंही अन्य चार को घायल अवस्था में उपचार हेतु एम्स अस्पताल भेजा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  SGRRU के श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में हृदय उपचार में रचा गया इतिहास

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top