Uncategorized

टिहरी पुलिस ने कांवड़ मेला के लिए बनाई ये रणनीति, दिए गए ये निर्देश,,

टिहरी पुलिस ने कांवड़ के सफल आयोजन के लिए ठोस रणनीति बनाई है।
SSP टिहरी ने कांवड़ यात्रा को सफल आयोजन हेतु लगाये गये समस्त पु लिस बल की ब्रीफिंग ली है। इस दौरान सभी पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये है। साथ ही समस्थ क्षेत्र को 03 सुपर जोन व 04 जोन एवं 08 सैक्टरों में बांटा गया है।

जोन/सैक्टरों का विवरणः

सुपर जोनल पुलिस में क्षेत्राधिकारियों को नियुक्त किया गया है एवं जोन में निरीक्षक स्तर के 7 अधिकारियो व सैक्टर में उपनिरीक्षक स्तर के (47)अधिकारी व हैड का0 (32) का0 (100) एवं 178 होम गार्द पी0आर0डी0 के 86 जवान एवम एक कम्पनी पी0ए0सी0 (70)जवान टोटल 524 कर्मचारी नियुक्त किये गये हैं।

मुनिकीरेती क्षेत्रांतर्गत यातायात प्लान-

पैदल मार्गः-हरिद्वार की तरफ से आने वाले कांवडियों को निर्धारित पार्किंग स्थलों/स्थानों पर रोककर रामझूला होते हुये नीलकंठ की ओर भेजा जायेगा।
पैदल कांवडियों को नीलकंठ से वापसी में लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र से परमार्थ निकेतन, जानकी पुल होते हुये कैलाशगेट पार्किंग की तरफ भेजा जायेगा।

वाहन मार्गः-
हरिद्वार से नीलकंठ महादेव जाने वाले हल्के वाहनों/दो पहिया वाहनों को चीला-बैराज होते हुये नीलकंठ की ओर भेजा जायेगा।
नीलकंठ से वापस आने वाले हल्के वाहनों/दो पहिया वाहनों को गरूडचट्टी-ब्रहृमपुरी-तपोवन से नटराज चैक होते हुये हरिद्वार/देहरादून की तरफ भेजा जायेगा।

महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश-

  • नीलकंठ को जाने वाले समस्त पैदल यात्री रामझूला पुल होते हुए लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में प्रवेश करेंगे।
  • नीलकंठ से आने वाले पैदल यात्री किसी भी स्थिति में रामझूला पुल से मुनिकीरेती थाना क्षेत्र में प्रवेश नही कर सकेंगे।
  • नीलकंठ जाने वाले दोपहिया/चैपहिया वाहनों को कैलाशगेट पार्किंग, चन्द्रभागा पार्किंग, रामझूला पांर्किंग, खारास्रोत पार्किंग, जिला पंचायत
  • रामझूला पुल पर लक्ष्मण झूला क्षेत्र में निवासियों की आवाजाही व हाथ रिक्शा की आवाजाही स्कीम 1 व 2 से नियंत्रित की जायेगी।
  • स्कीम 1 रामझूला पर पैदल यात्रियों की संख्या कम होने पर लागू होगी, जिसमें लक्ष्मणझूला क्षेत्र के निवासियों की पुल से आवाजाही जारी रहेगी।
  • स्कीम 2 के तहत थाना लक्ष्मणझूला की रामझूला चैकी को रामझूला पुल पर भीड बढने पर मुनिकीरेती की ओर आने वाले स्थानीय व्यक्तियों को रोकने हेतु कन्ट्रोल रूम के माध्यम से अवगत कराया जायेगा।
  • स्कीम 1 व स्कीम 2 सेक्टर पुलिस अधिकारी लागू करेंगे एवं इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक, मुनिकीरेती, जोनल/सुपर जोनल अधिकारी को भी अवगत करायेंगे।
  • लक्ष्मणझूला पुल पर किसी भी प्रकार के वाहन/व्यक्तियों के आवागमन पर शासन द्वारा प्रवर्तन रोक लगायी है। इस सम्बन्ध में सैक्टर पुलिस अधिकारी अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।
  • पार्किंग, डायवर्जन में तैनात जोनल/सैक्टर/पुलिस अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर दिनांक 14.07.2022 से ही कांवड से सम्बन्धित दुपहिया/चैपहिया वाहनों को सम्बन्धित पार्किंगो में ठेकेदारों के सहयोग से लगवायेगें।
  • समस्त जोनल/सैक्टर पुलिस अधिकारी ऋषिकेश से आने वाले वाहनों को निर्धारित पार्किंग में पार्क करवाने हेतु जिम्मेदार होंगे।
  • सादे वस्त्रों में तैनात पुलिस कर्मियों को कांवड मेला 2022 व्हाटसएप्प गु्रप में प्रत्येक 3 घण्टे में अपनी सैल्फी, लोकेशन के साथ देनी होगी, यही नियम सैक्टर पुलिस अधिकारी के लिए भी लागू होगे।
  • विक्रम एवं टैम्पो के लिए व्यवस्था की गई है। साथ ही शान्ति समितियों का गठन किया गया है।

 

 

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top