टिहरी : उत्तराखण्ड में इन दिनों जंगल में आग की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। वनाग्नि रोकथाम के लिए जहां शासन द्वारा कड़े कदम उठाए जा रहे है वहीं टिहरी में नरेन्द्रनगर वन प्रभाग द्वारा नुक्कड़ नाटक के जरिए वनों में आग से नुकसान और आग लगाते पकड़े जाने पर सजा के प्रावधान की जानकारी दी गई।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार प्रमुख वन संरक्षक विनोद सिंघल के निर्देशानुसार इस राज्य के विभिन्न वन प्रभाग जन जागरूकता कार्यक्रम के द्वारा वनाग्नि नियंत्रण का प्रयास कर रहे है। इसी कड़ी में प्रसिद्ध रंग कर्मी दिनेश दानू की टीम ने नरेन्द्रनगर वन प्रभाग पहुंची। जहां उन्होंने जहाँ उन्होंने आठरा खाल , खाड़ी, सुमनपार्क ( ढालवाला ) आदि स्थानों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से वनों में आग से नुकसान और रोकथाम की जानकारी दी।
वहींनरेंद्रनगर वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी राजीव धीमान ( IFS ) ने कहा कि वनों को आग से बचाने के लिए वन विभाग अपनी कोई कसर नहीं छोड़ रहा है , वनों को आग से जन जागरूकता के द्वारा ही बचाया जा सकता है , जन जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक एक सबसे अच्छा तरीका है । इस अवसर पर नरेन्द्रनगर के रेंज अधिकारी विवेक जोशी, राजेंद्र सिंह कण्डारी , वन दरोगा पूरण सिंह राणा आदि उपस्थित रहे ।


