उत्तराखंड

आपदा में देवदूत बनीं टिहरी डीएम नितिका खण्डेलवाल, हर गांव तक पहुँचा रहीं राहत

टिहरी गढ़वाल, 19 सितम्बर। आपदा प्रभावित क्षेत्रों तक राहत पहुँचाने के लिए जिला प्रशासन और शासन लगातार सक्रिय है। शुक्रवार को धनोल्टी तहसील अंतर्गत सकलाना पट्टी के रगड़गांव इंटर कॉलेज मैदान में हेलीकॉप्टर सेवा के माध्यम से 52 राशन किट पहुँचाई गईं। मौके पर ही प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता के चेक भी वितरित किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  नववर्ष पर डीएम सविन बंसल ने बालिकाओं की शिक्षा से की पूजा, नंदा-सुनंदा बनीं 04 बेटियाँ

धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार और अपर जिलाधिकारी अवधेश कुमार स्वयं रगड़गांव पहुँचे और प्रभावितों से संवाद किया। उन्होंने समस्याओं की जानकारी लेते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें 👉  67वें स्थापना दिवस पर 14 असम राइफल्स का गौरवशाली शौर्य समारोह, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल लगातार आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रही हैं और राहत कार्यों की निगरानी कर रही हैं। प्रशासन का प्रयास है कि पीड़ित परिवारों तक त्वरित राहत पहुँचाई जाए।

यह भी पढ़ें 👉  67वें स्थापना दिवस पर 14 असम राइफल्स का गौरवशाली शौर्य समारोह, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

इस अवसर पर तहसीलदार धनोल्टी बिरम सिंह पंवार सहित स्वास्थ्य, पेयजल एवं लघु सिंचाई विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top