आपदा में संजीवनी बनीं SGRRU व श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की टीमें


देहरादून। सहस्रधारा क्षेत्र में बादल फटने से उत्पन्न आपदा के बीच जब चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल था, तब श्री गुरु राम राय यूनिवर्सिटी और श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की मेडिकल टीम स्थानीय लोगों के लिए जीवनदायिनी साबित हुई।
आपदा की सूचना मिलते ही यूनिवर्सिटी प्रशासन ने तत्काल आदेश जारी कर चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ और एम्बुलेंस सहित राहत टीम को रवाना किया। टीम ने प्रभावित इलाकों में पहुँचकर दवाइयाँ वितरित कीं, घायलों की मरहम-पट्टी की और जरूरतमंदों को टीके लगाए। इस दौरान उन्होंने प्रभावित परिवारों का मनोबल भी बढ़ाया।
अस्पताल प्रशासन के अनुसार सहस्रधारा के कुछ हिस्सों में हालात बेहद कठिन हो गए थे। ऐसे में तुरंत राहत पहुँचाना अनिवार्य था। स्थानीय लोगों ने टीम की इस तत्परता और सेवा भाव की सराहना करते हुए कहा कि आपदा की घड़ी में यह सहयोग उनके लिए संबल बना।
इसी बीच रायपुर विधायक उमेश शर्मा काउ और श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज के बीच फोन पर वार्ता हुई। विधायक ने अस्पताल व यूनिवर्सिटी की पहल की सराहना करते हुए कहा कि “उत्तराखण्ड में जब भी आपदा आती है, एसजीआरआर यूनिवर्सिटी और श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की टीम सबसे पहले राहत और बचाव कार्यों में अग्रसर रहती है। यह सेवा अनुकरणीय है।”
आपदा प्रभावितों की मदद के इस मानवीय प्रयास ने एक बार फिर साबित कर दिया कि कठिन परिस्थितियों में भी संवेदनशीलता और सेवा ही सबसे बड़ी ताकत है।



