उत्तराखंड

पांच साल पूरी कर चुकी सड़कों की सुधरेगी सूरत, बजट जारी

प्रदेश में पांच साल या उससे अधिक समय पूरा कर चुकी सड़कों की हालत में सुधार किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में पीएमजीएसवाई के तहत डीएलपी (डिफेक्ट लाइबिलिटी पीरियड) की अवधि पूरी कर चुकी 89 सड़कों के लिए शासन की ओर से 141 करोड़ 61 लाख रुपये जारी किए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  गुरुकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय में 77वें गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण, संविधान के मूल्यों को अपनाने का संदेश

 

इस संबंध में मार्च में मेंटीनेंस कार्य के लिए निविदाएं आमंत्रित की गईं थीं। इन्हें अब स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। मेंटीनेंस के लिए ऐसी सड़कों को प्रमुखता से लिया गया है, जिनसे अधिक से अधिक आबादी को कवर किया जा सके। अपर सचिव विनीत कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। राज्य योजना के तहत विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में सड़कों की लंबाई के अनुसार बजट जारी किया गया है। सड़कों की लंबाई पांच से लेकर 24 किमी तक है।

यह भी पढ़ें 👉  गणतंत्र दिवस पर रुड़की में संकल्पों की गूंज, मेयर अनीता ललित अग्रवाल ने दिलाई स्वच्छता और एकता की शपथ

 

यह सभी सड़कें पीएमजीएसवाई से लोक निर्माण विभाग को हस्तांरित की जा चुकी हैं। इनके सुधार के लिए 141 करोड़ 61 लाख 58 हजार रुपये की धनराशि जारी की गई है। इसके तहत नैनीताल, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी गढ़वाल, उत्तरकाशी, बागेश्वर, देहरादून, चंपावत आदि जिलों में सड़कों का पुर्नोद्धार किया जाएगा। इसके अलावा कुछ पुलों की मरम्मत के अलावा उनके रंग रोगन का भी कार्य किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  SGRRU में लहराया तिरंगा, गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रभक्ति से गूंजा विश्वविद्यालय परिसर

 

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top