उत्तराखंड

सड़कों पर भीख मांगने वाले मासूम की ऐसी पलटी किस्मत, बन गया करोड़पति, हर कोई है हैरान

रुड़की। कहते हैं किस्मत जब मेहरबान तो फर्श से अर्श पर पहुंचने में वक्त नहीं लगता। जी हां, आज हम आपको एक ऐसे मासूम की किस्मत के बारे में बताने जा रहे है, जिसने नन्हीं सी उमर में हंसती खिलखिलाती दुनिया को उजड़ते देखा। दो वक्त की रोटी के लिए कभी चाय की दुकान पर जूठे बर्तन धोने तो कभी दूसरों के आगे हाथ फैलाकर अपना पेट भरना। लेकिन अचानक से उसकी जिंदगी में ऐसा करिश्मा हुआ कि जिसे देखकर हर कोई हैरान है।

बता दें कि अकीदत की नगरी पिरान कलियर में यह कोई कहानी नहीं, बल्कि हकीकत है। बेसहारा घूमने वाले एक साधारण से शाहजेब को न सिर्फ उसका खोया हुआ परिवार मिल गया, बल्कि वह अपने करोड़ों की पुश्तैनी जायदाद का मालिक भी बन गया।

यह भी पढ़ें 👉  जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव: टिहरी में निर्दलीय हुए किंग मेकर,भाजपा-कांग्रेस में जोड़तोड़ की होड़

सहारनपुर के नागल स्थित डीपीएस स्कूल में किताबों के बीच भविष्य का सपना देख रहे शाहजेब की जिंदगी अब्बू की मौत के बाद से दुश्वारियों में बदलती चली गई। दरअसल यूपी के जिला सहारनपुर के गांव पंडोली में रहने वाली इमराना पति मोहम्मद नावेद के निधन के बाद 2019 में अपने ससुराल वालों से नाराज होकर अपने मायके यमुनानगर चली गई थी। वह अपने साथ करीब छह साल के बेटे शाहजेब को भी ले गई थी। जिसके बाद वह कलियर में आकर रहने लगी।

कोरोना काल में कलियर में शाहजेब की मां इमराना की भी मौत हो गई। इसके बाद शाहजेब अनाथ हो गया और उसकी जिंदगी की दुश्वारियां और बढ़ गईं। उसके पास न रहने को घर था और न खाने को दो वक्त की रोटी का कोई इंतजाम। हालात ने उसे होटलों में झूठे बर्तन धोने और सड़कों पर भीख मांगने वाला बना दिया। उधर  दादा मोहम्मद याकूब बेटे के गुजरने, बहू और पोते के चले जाने से गहरे सदमे में आ गए और उनका भी इंतकाल हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  लाभ:श्री महंत इंदिरेश अस्पताल की पहल: 205 मरीजों को निःशुल्क चिकित्सा सेवा का लाभ

इसी बीच शाहजेब के छोटे दादा शाह आलम ने अपने पोते और बहू की तलाश शुरू कर दी। साथ ही इंटरनेट मीडिया पर एक फोटो भी डाला गया। जिसके बाद गुरुवार को कलियर आए शाह आलम के एक दूर के रिश्तेदार ने उसे पहचान लिया और उसने शाह आलम को इस बात की सूचना दी। जिसके बाद शाह आलम अपने पोते को साथ ले गए।

यह भी पढ़ें 👉  गुलदार के हमले से बचने के ठोस उपाय...मानव की सुरक्षा के लिए उपाय:

बता दें कि हिमाचल में सरकारी शिक्षक रह चुके दादा मोहम्मद याकूब ने बेटे के बाद उसकी निशानी को ढूंढने को बहुत जद्दोजहद की। कोई फायदा नहीं हुआ और उनके गम में दादा भी चल बसे। लेकिन वह दुनिया से जाते-जाते इंसाफ कर गए और अपनी आधी जायदाद मासूम पोते के नाम पर कर दी। दादा ने अपनी वसीयत में लिखा कि जब उसका पोता आता है तो आधी जायदाद उसे सौंप दी जाए। हालांकि शाहजेब की जिंदगी में अब खुशियां तो लौटी है, पर उसके साथ इन पलों को जीने के लिए उसकी अम्मी, अब्बू और दादू का खिलखिलाता चेहरा नहीं है।

The Latest

To Top